breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल 31अक्टूबर तक रहेंगे बंद

राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले, 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था.

manish-sisodia-ordered delhi-schools-remain-closed-till-31st-october due-to-corona

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है l राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलें 2 लाख को पार कर गए है l

आलम यह है कि  देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन 2,000 से  ज्यादा आ रही है l 

 ऐसे हालात को देखते हुए दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister) और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने निर्देश दिए हैं कि

राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले, 5 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था।

 delhi-deputy-cm-manish-sisodia-tests-positive-for-coronavirus, दिल्ली : सत्येन्द्र जैन के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी हुआ कोरोना
दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल 31अक्टूबर तक रहेंगे बंद

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गम्भीरता को समझते हैं।

इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा।

manish-sisodia-ordered delhi-schools-remain-closed-till-31st-october due-to-corona

कहा जा रहा था कि स्कूल 5 अक्टूबर को खुल जाएंगे, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अपने फैसले में फिर से बदलाव किया है।

दिल्ली के सरकारी समेत, निगम, NDMC, दिल्ली कैंट से संबद्ध और प्राइवेट स्कूलों पर भी यही नियम लागू होगा।

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2258 नए मामले सामने आए हैं और 34 की मौत हो गई।

राहत की बात यह है कि लगातार तीसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही है।

फिलहाल 10 लाख की आबादी पर 170050 लोगों की जांच की जा रही है। एक दिन में 39306 जांच की गई।

रोजाना के मुकाबले टेस्ट संख्या काफी कम रही। जांच के हिसाब से कम संक्रमित मिलने पर संक्रमण दर भी कम होकर 5.7 फीसदी रही।

manish-sisodia-ordered delhi-schools-remain-closed-till-31st-october due-to-corona

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button