अपराध

एंटीलिया केस : केंद्र-राज्य सरकार की लड़ाई के बीच सचिन वाजे 25 मार्च तक NIA की हिरासत में

NIA के शिकंजे में मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, कोर्ट ने जमानत याचिका ख़ारिज की.

Share

antilia case sachin waje in nia custody till 25th march

मुंबई (समयधारा) : एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे कल शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।

आज 14 मार्च को वाजे को कोर्ट में पेश किया गयाl जहां कोट ने 25 मार्च तक सचिन वाजे को NIA की हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले सचिन वाजे ने ठाणे की एक अदातल में अग्रिम जमानत के लिए दाखिल किया था। लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

कोर्ट से NIA ने सचिन वाजे की 14 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिसे अदालत ने 25 मार्च तक हिरासत में भेज दिया है।

NIA ने कहा है कि यह एक बड़ी साजिश है। इसमें कई लोगों के नाम शामिल होने की आशंका है।

NIA ने बताया है कि सचिन को IPC की सेक्शन 286, 465, 473,506(2), 120 B और 4(a)(b)(I) विस्फोटक पदार्थ ऐक्ट 1908 के तहत,

अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक भरी कार रखने में भूमिका निभाने और संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया गया है।

जो स्कार्पियो अंबानी के घर के बाहर मिली थी, उसके मालिक मनसुख हिरेने थे।

antilia case  sachin waje in nia custody till 25th march

हिरेने 5 मार्च को ठाणे जिले में मृत पाए गए थे। हिरेने की मौत के बाद उनकी पत्नी ने सचिन वाजे पर हत्या का आरोप लगाया था।

इसके बाद से उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।

हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवंबर में वाजे को अपनी कार दी थी,

जिसे मुंबई क्राइम ब्रांच में तैनात रहे वाजे ने फरवरी के पहले हफ्ते में लौटा दी थी। हिरेन ने दावा किया था कि यह गाड़ी कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी।

हालांकि, सचिन वाजे ने इस बात से इनकार किया था कि वह मनसुख हिरन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग कर रहे थे।

antilia case  sachin waje in nia custody till 25th march

मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने कुछ दिन पहले ATS को बताया था कि जिस पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को जांच की जिम्मेदारी दी गई थी

उसने चार महीने तक घटना में शामिल स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने आशंका जताई थी कि उनके पति की हत्या में भी सचिन वाजे का हाथ है। 

(इनपुट एजेंसी से )

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।