अपराध

मेरा भारत महान..! हाथरस गैंगरेप फॉरेंसिक रिपोर्ट में नहीं लिखा RAPE हुआ

हाथरस गैंगरेप केस : पुलिस का दावा, रेप नहीं हुआ, पीडिता का परिवार : प्रशासन अब हमें धमका रही है, पापा को धमकाया जा रहा है, अब ये लोग हमें यहां नहीं रहने देंगे

Share

hathras-gang-rape dm-caught-intimidating-rape-victims-family forensic-report-shows-victim-was-not-raped

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : हाथरस गैंगरेप पीड़िता (Hathras Gang-rape victim) की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

लोगों में इस मामले को लेकर काफी गुस्सा है। इस बीच हाथरस के जिलाधिकारी (DM) प्रवीण कुमार का एक वीडियो सामने आया है,

जिसमें वे गैंगरेप पीड़िता के परिवार को धमकी भरे अंदाज मे मामले को रफा-दफा करने के लिए कह रहे हैं।

पीड़िता के परिवार ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस वीडियो में हाथरस के डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते दिख रहे हैं।

अब इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

वीडियो में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से कह रहे हैं कि मीडिया वाले तो चले जाएंगे, लेकिन प्रशासन को यहीं रहना है।

hathras-gang-rape dm-caught-intimidating-rape-victims-family forensic-report-shows-victim-was-not-raped

डीएम प्रवीण कुमार पीड़िता के परिवार से कह रहे हैं कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत कीजिए। मीडिया वाले आधे चले गए है,

कल सुबह आधे निकल जाएंगे। दो-चार बचेंगे कल शाम तक, लेकिन हम आपके साथ खड़े हैं।

अब आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं। पीड़िता की भाभी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया है।

पीड़िता की भाभी ने कहा, हमसे बोला गया कि अगर तुम्हारी लड़की कोरोना से मर जाती तो मुआवजा मिल जाता क्या?

उन्होंने कहा, उस वक्त हालात ऐसे थे कि जो मन में आ रहा था हम लोग बोल रहे थे। लेकिन प्रशासन अब हमें धमका रही है।

hathras-gang-rape dm-caught-intimidating-rape-victims-family forensic-report-shows-victim-was-not-raped

पापा को धमकाया जा रहा है। अब ये लोग हमें यहां नहीं रहने देंगे।

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर (Additional Director General Law and Order) प्रशांत कुमार ने कहा है कि युवती के साथ रेप नहीं हुआ है।

उसकी मौत गले में चोट लगने और उसके कारण हुए सदमे की वजह से हुई है।

फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ बलात्कार नहीं हुआ।

प्रशांत कुमार ने कहा कि वारदात के बाद युवती ने भी पुलिस को दिए बयान में अपने साथ बलात्कार होने की बात नहीं कही थी। उसने सिर्फ मारपीट का आरोप लगाया था।

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और जातीय हिंसा भड़काने के लिए तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं।

hathras-gang-rape dm-caught-intimidating-rape-victims-family forensic-report-shows-victim-was-not-raped

Radha Kashyap