Karnataka-Bajrang-Dal-worker-murder-case-6-accused-arrested
बेंगलुरु:कई दिनों से आग,हिंसा और अराजकता झेल रहे कर्नाटक(Karnataka)के शिवमोगा में पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या केस में आखिरकार 6लोगों को गिरफ्तारकर लिया(Karnataka-Bajrang-Dal-worker-murder-case-6-accused-arrested) है।
पुलिस ने बताया है कि सभी आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड है।बजरंग दल(Bajrang-Dal)कार्यकर्ता की हत्या मामले में 12से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
जानें क्या है पूरा मामला
Karnataka-Bajrang-Dal-worker-murder-case-6-accused-arrested
बजरंग दल के एक 23 वर्षीय कार्यकर्ता की शिवमोगा में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई(Karnataka-Bajrang-Dal-worker-murder)थी।
इसके बाद से इलाके में तनाव,हिंसा,आगजनी और तोड़फोड़ शुरू हो गई।
तनाव को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई है।
पुलिस ने बताया कि भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने हर्षा नामक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या की।
यह शहर, बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर है, जहां हाल ही में हिजाब(Hijab)पहनने को लेकर कुछ महाविद्यालयों में विवाद उत्पन्न हो गया था।
सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक फोटो पत्रकार और महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए।
यह घटना उस समय हुई, जब पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच अंतिम संस्कार के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।
साथ ही कुछ वाहनों को जलाने और क्षतिग्रस्त किए जाने के अलावा कुछ दुकानों में तोड़फोड़ होने की जानकारी भी सामने आयी है।
पुलिस ने कहा कि हत्या के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया (Karnataka-Bajrang-Dal-worker-murder-case-6-accused-arrested)है।
गौरतलब है कि इससे पहले, राज्य सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि इस मामले की हिजाब विवाद सहित सभी एंगल से जांच की जा रही है।
कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा था कि अब तक की जांच में हिजाब विवाद और इस हत्या का कोई लिंक सामने नहीं आया है लेकिन राज्य के गृह मंत्री ए। ज्ञानेंद्र ने कहा, ‘हिजाब विवाद से जुड़े संगठन भी जांच के दायरे में हैं।
उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। कल जो लोग पथराव की घटना में शामिल थे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‘
जब हर्ष के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तब कई दोपहिया वाहनों को या तो काफी नुकसान हुआ या वे जला दिए गए। पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठी चलानी पड़ी।
एहतियात के तौर पर इलाके में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और लोगों के जमावड़े को भी बैन कर दिया गया है।
इस बीच, हिंसा के माहौल में अंतिम संस्कार को इजाजत देने के लिए सवालों के घेरे में आई कर्नाटक सरकार ने इस फैसले से पल्ला झाड़ लिया है।
राज्य के गृह मंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘यह देखते हुए कि बहुत से लोग जा रहे थे, शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। यह स्थानीय प्रशासन का फैसला था।’
Karnataka-Bajrang-Dal-worker-murder-case-6-accused-arrested
(इनपुट एजेंसी से भी)