अपराध

Madhya Pradesh: तीनों जेल में थे बंद,फिर भी पुलिस ने रामनवमी हिंसा की FIR में डाला नाम,घर पर भी चलाया बुलडोजर

इतना ही नहीं, पीएम आवास योजना में बने घरों को भी अनाधिकृति निर्माण का आरोप लगाकर तोड़ दिया गया है।

Share

Madhya-Pradesh-Navami-violence-FIR-registered-against-three-already-jailed-men

बड़वानी:भाजपा(BJP) शासित राज्यों में प्रशासन ने न्याय की एक नई परिभाषा बुलडोजर चलाकर गढ़ी है। भले ही कहा गया हो कि बुलडोजर सिर्फ अपराधियों और अनाधिकृति निर्माण पर चल रहा है,लेकिन मध्यप्रदेश से जो वाक्या सामने आया है,उससे इस दावे की पोल खुल गई है।

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh)के बड़वानी (Barwani) में जेल में पहले से ही बंद तीन लोगों के खिलाफ रामनवमी हिंसा में एफआईआर दर्ज हो गई (Madhya-Pradesh-Navami-violence-FIR-registered-against-three-already-jailed-men)है।

मध्यप्रदेश के बड़वानी में 10 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा,दंगा और आगजनी के आरोप में जेल में 11 मार्च से बंद तीन लोगों के खिलाफ न सिर्फ एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है बल्कि उनमें से एक के घर को भी बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया(Madhya-Pradesh-Navami-violence-FIR-registered-against-three-already-jailed-men) है।

इतना ही नहीं, पीएम आवास योजना में बने घरों को भी अनाधिकृति निर्माण का आरोप लगाकर तोड़ दिया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल शहर में सांप्रदायिक दंगों के बाद 10 अप्रैल को दो मोटरसाइकिलों को आग लगाने के आरोप में जिन तीनों पर मामला दर्ज किया गया है, उनकी पहचान शहबाज़, फकरू और रऊफ के रूप में हुई है।

तीनों पांच मार्च से आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद हैं।

बड़वानी पुलिस ने रामनवमी (RamNavmi) के जुलूस में पथराव और हिंसा के बाद लगभग 1 दर्जन एफआईआर दर्ज की थी ये उनमें से हैरत की बात ये है कि जिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, उसी थाने में दंगा करने का मामला दर्ज किया गया(Madhya-Pradesh-Navami-violence-FIR-registered-against-three-already-jailed-men)है।

बड़वानी जिले के एसपी ने 11 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था कि 11 मार्च को सिकंदर अली पर फायरिंग के लिए धारा 307 के तहत शहबाज़, फकरू और रऊफ पर मामला दर्ज किया गया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से तीनों जेल में हैं।

बड़वानी पुलिस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि पहले से ही जेल में बंद तीनों दंगा और आगजनी कैसे कर सकते हैं।

सेंधवा एसडीओपी मनोहर सिंह ने इस मामले में कहा कि  “हम मामले की जांच करेंगे विवेचना में जेल अधीक्षक से उनकी जानकारी लेंगे, अभी जो मामला दर्ज किया गया है वो फरियादी के आरोपों के आधार पर दर्ज किया गया है। 

शहबाज़ की मां सकीना ने आरोप लगाया है कि सांप्रदायिक झड़पों के बाद उनके घर को तोड़ दिया गया था और उन्हें कोई नोटिस दिया गया(Madhya-Pradesh-Navami-violence-FIR-registered-against-three-already-jailed-men) था। ”

यहां पुलिस आई मेरा बेटा डेढ़ महीने से अंदर है उसको आपसी झगड़े में अंदर कर दिया था यहां पुलिस आकर हमें बाहर कर दिया बोला आपका घर तोड़ना है, हमारा सामान भी तितर-बितर कर दिया मेरे बच्चे का कहीं से कुछ था ही नहीं वो तो जेल में था वो तो पुलिस को पूछना चाहिये उसपर क्यों एफआईआर दर्ज की।

उसको पुलिस ने भेजा किस वजह से उसका नाम आया। मुझे पुलिस से पूछना है किसने उसको बाहर किया, हमने पुलिसवालों को बताया लेकिन हमारी कोई सुनने को तैयार ही नहीं था।

हमने हाथ जोड़ा, माफी मांगी। छोटे बेटे का नाम ही नहीं था उसको भी उठाकर लेकर गये। 

शाहबाज़ आदतन अपराधी है उसके खिलाफ महाराष्ट्र के अकोला में हत्या और मध्यप्रदेश के सेंधवा में 5 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, फखरू के खिलाफ 2 और रऊफ के खिलाफ 4 से अधिक मामले दर्ज हैं।

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Madhya-Pradesh-Navami-violence-FIR-registered-against-three-already-jailed-men

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।