online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
मुंबई (समयधारा) – इस समय देश ही नहीं विदेशों में भी महंगाई अपने चरम पर है l
कई देशों का महंगाई से बुरा हाल है l पडोसी देश श्रीलंका की हालात किसी से छुपें नहीं है l
ऐसे में सबसे बड़ा मसला आता है यानी सबसे बड़ी मुसीबत आती है घर के बजट की l
कई लोगों का बजट इस समय ख़राब चल रहा है l नौकरी वालों का तो जैसे तैसे गुजारा हो जाता है,
पर जिनकी छोटी-मोटी दुकानें है या जो देहाड़ी पर काम करते है जैसे की मजदुर या जो रोज कमाकर खाने वाले है,
उनके हाल सबसे बुरें है महंगाई ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है l
ऐसे में उन के पास छोटे-मोटे लोन लेने के अलावा कोई चारा नहीं होता l
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/hindi-jokes/vivahit-purush-stri-jokes-pati-patni-jokes-miya-biwi-jokes-in-hindi-husband-wife-jokes-in-hindi/amp/
आज कल ऐसे लोग ऑनलाइन एप के जरिये छोटी-मोटी जरूरतों के लिए लोन ले रहे है l
जिनकी वजह से आये दिन कई लोग बड़ी मुसीबत में फंस रहे है इनमे से कई लोगों ने तो अपनी जान तक दे दी है l
लोन देने वाली एप कई फ्रॉड नंबर से उन्हें लोन समय पर देने के लिए धमकाते है l
वह उन्हें कई अलग-अलग नंबरों से फ़ोन और व्हाट्स एप (Whats App) करते है l
उन्हें धमकी दी जाती है, उनके रिश्तेदारों को उनके कई आपतिजनक फोटो भेजते है l उनका नाम बदनाम करने की कोशिश करते है l
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/zahar-shayari-poisson-sayari-in-hindi-broken-heart-sayaris-in-hindi-shayri-hi-shayri/amp/
ऐसे में जो लोग लोन लेते है या फिर ऐसी फ्रॉड एप्स पर लोगइन करते है तो,
online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
उन्हें कई धमकी भरे कॉल आने शुरू हो जाते है l जिनके कारण उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है l
ऐसे में लोन लेने वाला व्यक्ति या कई लोन न लेने वाले लोग (जिन्होंने सिर्फ लोग इन किया था) उनका शिकार हो जाते है l
ऐसे में आप कैसे सुरक्षित रह सकते है…?
https://samaydhara.com/india-news-hindi/digital-news-media-also-included-for-the-first-time-in-new-law-the-registration-of-press-and-periodicals-bill/amp/
- आप कैसे पता करें की यह लोन देने वाली एप फ्रॉड है या नहीं…?
- आप अपनी प्राइवेसी को कैसे सुरुक्षित रख सकते है..?
- इन फ्रॉड एप पर गलती से भी लोग इन हो गए है तो तुरंत क्या करें..?
- कैसे सुरक्षित लोन ले और अपनी जरूरतों को भी पूरा करें और फ्रॉड से भी बचें..?
आज इस आर्टिकल में हम आपको इन फ्रॉड एप के बारें में बताएँगे, वही इनसे बचने और सुरक्षित लोन कैसे ले इस बारें में भी बताएँगे l
दोस्तों लोन हमें क्यों चाहिए…? और अगर चाहिए तो कैसे और कहाँ से लोन ले l
- याद रखियें जब तक बहुत ही बड़ी इमरजेंसी न हो तब तक लोन लेने के लिए सोचना ही नहीं है l यानी लोन अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही लेने की सोचे l
https://samaydhara.com/lifestyle/raksha-bandhan-2022-kab-hai-raksha-bandhan-date-rakhi-shubh-muhurat/amp/
- लोन लेने से पहले उसे कैसे लौटायेंगे यह बहुत ही जरुरी है, आवश्यकता से अधिक लोन भार आपकी मुसीबतों को बढाने का कारण बनता है l
- हमेशा से अपनी जरुरत से ज्यादा लोन न ले l और अगर ले तो पहले ही सुरक्षित कर ले की आप उसे कैसे लौटायेंगे l
- online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
- लोन लेने के लोकलुभावन ऑफर पर कभी भी मत जाइए l हमेशा से बड़े बैंक या फिर बड़ी रजिस्टर्ड फाइनेंस कंपनी से ही लोन लेने चाहिए l
- कम से कम इंटरेस्ट रेट सहित लोन की किश्तों को, अपने सामर्थ्य अनुसार चुनना ही लोन लेने का सही विकल्प होता है l
https://samaydhara.com/health-news-hindi/periods-stop-or-menopause-age-menopause-symptoms-menopause-treatments/amp/
- लोन ज्यादातर सरकारी बैंकों या बड़े प्राइवेट बैंकों से ही ले क्योंकि लोन के विकल्पों में इन में पारदर्शीता होती है l यह आपको ठगने का काम नहीं करते l
- लोन वापस देने के विकल्पों को ध्यान से पढ़े l अपने EMI को और उसे कितने महीने या साल तक आप वापस करेंगे इन सब बातों का विशेष ध्यान रखें l
जब आपके पास लोन लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता या आप लोन लेने का मन बना चुकें है,
तो इन बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से सुरक्षित लोन ले सकते है l
आपकी CIBIL स्कोर आपके लोन को आधार होती है l
हम नीचे कुछ साईट के बारें में बता रहे है जो आपको सुरक्षित और आसान ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराते है l
https://samaydhara.com/technology/hindi-new-gadgets/nothing-phone-1-launches-today-know-specifications-price-details/amp/
- सरकारी बैंक : जैसे की SBI-PNB-BOB बैंक आदि l
- प्राइवेट बैंक : जैसे की ICICI-HDFC-AXIS बैंक आदि l
- आप paisabazaar.com पर जाकर भी कई सारे अच्छे विकल्पों पर जा सकते है l
- आप Amazon या Paytm जैसे एप पर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है l
- आप के पास लोन के अलावा Credit Card का भी एक विकल्प है, जिसमे आप बिना ब्याज के 45 दिनों तक पैसों के साथ-साथ अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है l
https://samaydhara.com/lifestyle/sawan-2022-starts-today-sawan-somvar-vrat-vidhi-shubh-muhurat-sawan-somvar-vrat-eating-rules/amp/
अब सबसे अहम् सवाल है की आज कल जो लोन फ्रॉड हो रहे है वो क्यों और कैसे हो रहे है l
online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
क्या वजह है की लोग बड़ी आसानी से ऐसे लोन एप की जाल में फंस रहे है और अपना बड़ा नुकसान कर रहे है l
इन लोन एप का सबसे बड़ा हथियार है आसानी से छोटे-छोटे लोन कम अवधि के लिए देकर आपको जाल में फंसाना l
यह जब आप को लोन देते है उससे पहले आपके मोबाइल पर यह सारे परमिशन आप से मांगते है और आप ज्यादातर बिना पढ़े ही उन्हें परमिशन दे देते है l आप उन्हें अपने कांटेक्ट से लेकर फ़ोन कॉल करना मैसेजिंग करना और पढ़ना सहित कई सारे अधिकार आप इन एप्स को दे देते है, यानी आपने अपने हाथ काटकर इन्हें दे दिए है l जिससे यह आपके contacts को आपके जानने वालों तक अपनी पहुँच बना लेते है l
इसके बाद आता है, उनका दूसरा और लोकलुभावना ऑफर वो आपको लाखों रुपये के लोन देने का पर देते है 8000 तक के लोन वह भी 5 दिनों से लेकर 45 दिनों तक l
https://samaydhara.com/lifestyle/tuesday-thoughts-in-hindi-suvichar-in-hindi-motivational-inspiration-quotes-in-hindi-good-morning-images/amp/
अब आता है इनका तीसरा हथियार यह लोन आपको 3 फीसदी के हिसाब से देते है पर प्रोसेसिंग फीस सहित कई सारे चार्जेस लगाते है l जैसे GST – डॉक्यूमेंट हैंडलिंग चार्जेस लोन ट्रान्सफर चार्जेस आदि l
हमने इनकी चालाकी और धोखेबाजी की जानकारी हमारे एक पाठक से मिली l
online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
जब उसने RupeeWay एप को डाउनलोड किया l यहाँ यह बताना जरुरी है कि हमारे पाठक ने सिर्फ एप को डाउनलोड किया थाl
इस एप से ऑनलाइन लॉग इन होने पर ही इन्होने बिना पैसा डाले 9 जुलाई को 2014 रुपये वापस करने के लिए कहा l
अब वह पिछले कई दिनों से हमारे सहयोगी को परेशान कर रहे है l
https://samaydhara.com/technology/hindi-how-to/how-to-recover-deleted-whatsapp-messages/amp/
- एप पर लोग इन करने पर इन्होने पहले हर चीज की परमिशन मांगी l
- फिर इन्होने 2 लाख तक का लोन देने की बात कही l
- अप्रूवल के नाम पर आपको सिर्फ और सिर्फ 2000 रुपये अप्रूवल दिया और वो भी सिर्फ 5 दिनों के लिए l
- बिना बताएं हमारे पाठक के खाते में 1200 रुपये डालने के बाद यह लोन का रीपेमेंट 2014 रुपये मात्र 5 दिनों में वापस करने की बात करने लगे l
- यानी इस 2000 के लोन पर आपको 350 से 400 फीसदी ब्याज लगाया, जिसे उन्होंने पहले ही काट लिया l
online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
https://samaydhara.com/health-news-hindi/home-remedies/ajwain-anti-bacterial-properties-curing-stomach-problems-cold-ajwain-benefits-in-hindi/amp/
(यहाँ नीचे लिखी बातों को जरुर गौर फरमाएं)
अगर आप किसी बैंक से एक लाख का लोन लेते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 1,25000 से 1,30,000 चुकाने होंगे वो भी एक साल में यानी 10830/10835 महीना l यानी 3% ब्याज और सात दिनों का ब्याज हुआ 0.75 फीसदी इस हिसाब से अगर आप 2000 का लोन लेंगे तो आपको महज 15 रुपये ब्याज के देने होंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रोसेसिंग फीस और सब मिलाकर होता है 150 रुपये यह भी बहुत ही ज्यादा है l पर यह एप आपसे पहले ही 800 रुपये काट लेती है l इस एप को कोई भी दूसरा सोर्स नहीं है जिससे आप इनसे कांटेक्ट कर सकते है l इस एप का कोई कांटेक्ट नंबर/कस्टमर केयर ही नहीं है जिससे आप बात कर सके l
अब बिना हमारे पाठक की परमिशन के जो 1200 रुपये उनके खाते में डाले थे,
उस के लिए इनकी तरफ से 9 जुलाई को इस एप की तरफ से एक मेसेज आता है जिसमे लिखा होता है की….
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/hindi-jokes/punjabi-jokes-in-hindi-sardar-jokes-latest-santa-banta-jokes-in-hindi-indian-jokes/amp/
“मैं RupeeWay Loan का मेनेजर बोल रहा हूँ और हमारे एप में प्रॉब्लम होने की वजह से जो लोन आपने लिया है वो 10 की बजाय 9 जुलाई को 11 बजे तक कर दे नहीं तो आपकी फाइल कलेक्शन डिपार्टमेंट के पास जायेगी और वह आपके रेफरेंस नंबर पर भी कॉल करेगी l “
अब यह लोग लगातार फ्रॉड नंबरों से sms कर whatsapp कर आपको परेशान करना शुरू कर दिया हैl
जब आप इनसे कॉल करने को कहेंगे तो यह कॉल कभीनहीं करेंगे l यह आपको धमकाना शुरू कर देंगे l
अगर आप इन नंबरों पर कॉल करेंगे तो यह नंबर सारे किसी और के नाम पर होंगे l
जिस वजह से आप इनसे कोई भी संपर्क नहीं कर सकते इतना ही नहीं यह नंबर बदल-बदल कर आपको परेशान करना शुरू कर देंगे l
https://samaydhara.com/miscellaneous-story/wah-india-largest-floating-solar-power-project-in-telangana/amp/
वो इतना परेशान करेंगे की आप परेशान हो कर या तो उन्हें पैसे दे देंगे या फिर कुछ गलत कदम उठा लेंगे l (इसी तरह की एक एप वालों ने पैसे मिलने के बावजूद व्यक्ति की फेक इमेज को क्रॉप कर उसकी गन्दी इमेज बनाकर उनके रिश्तेदारों सहित कई लोगों को फॉरवर्ड की जिस वजह से उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली)
जब हमारे पाठक ने इन एप वालों के कॉल और Whatsapp number पर जवाब दिया और कस्टमर केयर के नंबर मांगे तो उन्हें गालियाँ मिली l
हमारे सहयोगी अब इस एप के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई सहित साइबरक्राइम में भी शिकायत कर चुके हैl जब हमारे पाठक ने consumercomplaintscourt में शिकायत की तो वहां उन्हें कई ऐसे लोग मिलें जो इस एप का शिकार हुए थे l जिनके नाम हम यहाँ बता रहे है l
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/silence-shayari-in-hindi-khamoshi-shayari-silent-love-in-hindi/amp/
- Abhinav Thakur कंप्लेंट डेट 16 july
- jatin hirani कंप्लेंट डेट 16 july
- FAIYYAZ ALAM कंप्लेंट डेट 15 july
- Mahmad Ismail कंप्लेंट डेट 15 july, आदि…l
इस लोन फ्रॉड एप में सिर्फ RupeeWay ही नहीं इन जैसी कई एप्स है जो लोन के नाम पर आपको ठगती है और आपको ब्लैकमेल करती है l
जैसे की Fortress Loan, Loan Banana, Loan Neem, Loan Samosa, Rupee tiger, supercash, Small credit, MB LOAN, Speed loan, cashe loan, kredit coin, One cash और भी बहुत सारी एप हैl
इस महंगाई में भी सच्ची मित्रता की पहचान बतानेवाला फाडू चुटकुला
जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, और जैसे ही आप इन एप को डाउनलोड करोंगे वैसे ही आप इनके नए शिकार हो जाओंगे l इतना ही नहीं इन सारी एप्स की शिकायत आपको consumercomplaintscourt में मिल जायेगी l
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/hindi-jokes/friendship-jokes-in-hindi-mahngai-ke-jokes-latest-trending-jokes-in-hindi/amp/
अगर आप इस जैसी किसी भी एप का शिकार हुए है तो आपको क्या करना है l
online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc online fraud loan app news updates in hindi like rupeeway small credit etc
- सबसे पहले जिस एप से आपने लोन लिया है या नहीं लिया है उसे तुरंत अनइन्सटाल्ड (Uninstalled) करना है l
- उसके बाद ऑनलाइन साइबर क्राइम ( Online Cyber Crime) में इनकी शिकायत करनी है l
- अगर हो सकते तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखानी है l
- अब इस फ्रॉड के बारें में अपने सभी जानकारों और रिश्तेदारों को बताना है l
https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/love-way-shayaris-in-hindi-love-shayri-in-hindi-sayari-in-hindi/amp/
- इसके बाद इनके कॉल या SMS या व्हाट्सएप पर मेसेज आने पर तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करना है l
- गूगल प्ले स्टोर पर इस एप के खिलाफ फ्रॉड की शिकायत करनी है l