UP unnao dalit girls death case two arrested man confesses
उत्तर प्रदेश (समयधारा): देश को झझकोर कर रख देने वाले उन्नाव केस (Unnao Dalit Girls Death Case) में l
जिसमे उन्नाव जिले के असोहा क्षेत्र में बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई दो दलित लड़कियों के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
इस मामले में पड़ोस के गांव के निवासी एक युवक और उसके एक नाबालिग साथी (Vinay and Minor) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तीनों किशोरियों को जहर पिलाया गया था। पुलिस ने जहर देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, एकतरफा प्यार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
UP unnao dalit girls death case two arrested man confesses
लखनऊ रेंज की IG लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उन्नाव जिले में असोहा इलाके के बबुरहा गांव के बाहर दो किशोरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पड़ोस के गांव पाठकपुर के निवासी युवक विनय और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह वारदात एकतरफा प्रेम प्रसंग को लेकर हुई। इसमें लड़कियों को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिलाया गया था।
लक्ष्मी ने कहा कि विनय मृत लड़कियों में से एक से एकतरफा प्रेम करता था और उसने उसके सामने प्रेम प्रस्ताव रखा था,
जिसे लड़की ने ठुकरा दिया था। इसके बाद वह उसके प्रति दुर्भावना रखने लगा था।
लक्ष्मी सिंह ने कहा कि विनय नाम के व्यक्ति और उसके सहयोगी (नाबालिग) को गिरफ्तार किया गया है।
UP unnao dalit girls death case two arrested man confesses
पूछताछ में विनय ने बताया लॉकडाउन के समय से तीन बच्चियों में से एक के साथ उसकी अच्छी दोस्ती हो गई, उसे इस बच्ची से प्रेम हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि बच्ची ने फोन नंबर देने से इनकार कर दिया और प्रेम प्रपोजल को भी अस्वीकार कर दिया।
विनय ने खेती में इस्तेमाल होने वाले कीटनाशक को पानी की बोतल में मिलाकर रखा था।
विनय ने पानी उस लड़की को दिया बाकि लड़कियों ने भी पानी छीन कर पीया और बेहोश हो गई।
बता दें कि कि जिले के असोहा क्षेत्र के बबुरहा गांव (Baburaha Village) में एक ही परिवार की कोमल (15), काजल (14) और रोशनी (16) नामक लड़कियां बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जानवरों के लिए चारा लेने घर से निकली थीं।
देर शाम तक वापस ना आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की तो वे तीनों गांव के बाहर एक दुपट्टे से बंधी हुई खेत में पाई गईं।
UP unnao dalit girls death case two arrested man confesses
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लड़कियों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,
जहां डॉक्टरों ने कोमल और काजल को मृत घोषित कर दिया। रोशनी को गंभीर हालत में उन्नाव जिला अस्पताल लाया गया,
जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल कानपुर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)