Holy month Ramadan 2022 starts first-roza-on-sunday-3rd april
नई दिल्ली: शनिवार 2 अप्रैल को चांद दिख गया इसलिए रविवार 3 अप्रैल से रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो गया है।
दिल्ली (Delhi) सहित पूरे देश में मुस्लिम समुदाय 3 अप्रैल से रमज़ान (Ramadan) के पवित्र माह को मनाना शुरू कर रहे है।
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को रज़मान के मुकद्दस (पवित्र) महीने का चांद नज़र आ गया।
लिहाज़ा पहला रोज़ा रविवार को होगा।
चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम अहमद ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार शाम में चांद नज़र आ गया हैl”
उन्होंने कहा कि इस्लामी कलेंडर के नौवें महीने का रमज़ान (Ramadan) का पहला दिन रविवार, तीन अप्रैल को होगा यानी पहला रोज़ा होगाl
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने कहा, “मुल्क के अलग अलग शहरों में रमज़ान का चांद नज़र आया है,
लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि तीन अप्रैल को पहला रोज़ा होगाl” Holy month Ramadan 2022 starts first-roza-on-sunday-3rd april
मुस्लिम संगठन इमारत-ए-शरिया-हिंद ने एक बयान में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में चांद नज़र आने की पुष्टि हुई हैl
संगठन की रूयत-ए-हिलाल समिति (चांद समिति) के सचिव असदुद्दीन कासमी के हवाले से बयान में कहा गया है कि देश में तीन अप्रैल से रमज़ान के महीने का आगाज़ हो रहा हैl
इमारत-ए-शरिया-हिंद, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद का हिस्सा हैl रमज़ान के महीने में मुसलमान रोज़ा (व्रत) रखते हैं,
और सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक कुछ खाते-पीते नहीं हैंl
इस बार पहली सहरी (सूरज निकलने से पहले का भोजन) का समय सुबह चार बजकर 48 मिनट पर खत्म होगा और इफ्तार (व्रत खोने का समय) शाम छह बजकर 42 मिनट पर है
यानी करीब 14 घंटे का रोज़ा होगाl सूरज निकलने और डूबने के समय में परिवर्तन के साथ इसमें भी बदलाव होता रहेगाl
रमज़ान में मुस्लिम समुदाय के लोग ‘ईशा’ (पांच वक्त की नमाज़ में रात में साढ़े आठ बजे होने वाली अंतिम नमाज़) के बाद पूरे महीने विशेष नमाज़ अदा करते हैं, जिसे ‘तरावीह’ कहा जाता हैl
इस नमाज़ में कुरान का पाठ किया जाता हैl बीते दो बरस से कोरोना वायरस के चलते लगी पाबंदियों की वजह से धार्मिक स्थल बंद थे l
Holy month Ramadan 2022 starts first-roza-on-sunday-3rd april
और ‘तरावीह’ की विशेष नमाज़ मस्जिदों में नहीं हो रही थी, हालांकि इस बार कोविड के मामले कम होने के बाद पाबंदियों को हटा लिया गया हैl
मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा, “ इस बार कोविड का खतरा कम होने के बाद मस्जिदें खोल दी गई हैं और ‘तरावीह’ की नमाज़ होगी,
लेकिन कोविड का खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए एहतियात जरूरी हैl”
उन्होंने कहा, “चीन और दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामले बढ़े हैं, जिस वजह से वहां पर लॉकडाउन लगा हुआ हैl
हमारे देश में भले ही खतरा कम हो गया हो, लेकिन लोग एहतियात बरतें और इसको पूरी तरह से खत्म करने की अल्लाह से दुआ मांगेंl”
Ramadan: आज से पवित्र रमज़ान शुरू,घरों में ही नमाज़ अदा करने की अपील,दिल्ली में अज़ान पर नहीं बैन
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पिछले दो सालों से रमजान में बाजारों में चहल पहल नहीं दिखी थी l
ध्यान दें कि रमज़ान (Ramzan) मुस्लिम समुदाय (Muslims) के लिए सबसे पवित्र महीना माना जाता है।
इस माह मुसलमान पूरे महीने रोज़ा रखते है और सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ भी नहीं पीते-खाते।
मुसलमान रमज़ान के पूरे महीने भर इबादत करते है और अपने गुनाहों की माफी अल्लाह से मांगते है।
Holy month Ramadan 2022 starts first-roza-on-sunday-3rd april
दिल्ली पुलिस ने रमजान के पवित्र महीने पर एक ट्वीट कर देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी l उन्होंने ट्वीट किया
रमज़ान का पावन महीना सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियाँ लाए। #रमजान मुबारक
(इनपुट एजेंसी से भी)
azan, #Muslims, Holy month Ramadan 2022 starts today, LOCKDOWN, Namaz, no ban on Azan in Delhi, Ramadan, Ramadan 2022, Ramzan begins, अज़ान पर दिल्ली में बैन नहीं, रमज़ान, रमज़ान 2022, रमज़ान आज से शुरू