India-75th-Independence-Day-2022-celebrating-PM-modi-independence-day-2022-speech-highlights
नई दिल्ली:आज,सोमवार 15 अगस्त 2022 को भारतवर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा(75th-Independence-day-2022-India-celebrating)है।
आजादी के 75वें(Independence Day)जश्न के उपलक्ष्य में केंद्र की ओर से आजादी का अमृतोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है।
आज सुबह 7.30 बजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित(PM-Modi-hoist-national flag-9th-time-at-Red-Fort)किया।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर को आजादी दिलाने का श्रेय दिया लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को इसका श्रेय नहीं दिया।
हालांकि फिर आजादी के बाद के योगदान में उन्होंने नेहरू जी का जिक्र किया। चलिए बताते है देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की प्रमुख बातें।
लाल किले को बहुत खूबसूरती से दुल्हन की तरह सजाया गया।
पीएम मोदी जब राष्ट्रीय स्मारक लाल किला पहुंचे तो उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence-day-2022)के जश्न में खलल डालने के लिए आतंकियों के मंसूबे भी तैयार है। इसलिए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लाल किले की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।
लाल किले के नजदीक 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया।
इतना ही नहीं, दिल्ली,मुंबई सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने-अपने राज्यों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज(Tiranga) को नमन(75th-Independence-day-2022-India-celebrating-PM-Modi-hoisted-Tiranga-at-Red-Fort)किया।
75वें स्वतंत्रता दिवस 2022 पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:
India-75th-Independence-Day-2022-celebrating-PM-modi-independence-day-2022-speech-highlights
-आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को अनेक अनेक शुभकामनाएं, बहुत बहुत बधाई। न सिर्फ हिंदुस्तान का हर एक कोना, बल्कि दुनिया के हर कोने में किसी न किसी रूप में भारतीयों के द्वारा या भारत के प्रति अपार प्रेम रखने वालो के द्वारा विश्व के हर कोने में हमारा तिरंगा आन बान शान के साथ रहरा रहा है। मैं विश्व भर में फैले हुए भारत प्रेमियों को आजादी के अमृत महोत्सव की बहुत बहुत बधाई देता हूं।
देश को खोखला कर रहा है भ्रष्टाचार
पीएम ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के लिए एक निर्णायक दिशा में बढ़ रहे हैं। मैं लाल किले की प्राचीर से बड़ी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला कर रहा है। हमें इसके खिलाफ लड़ाई को तेज करना है। आप मुझे आशीर्वाद दें और साथ दें ताकि इस लड़ाई को मैं लड़ पाऊं। इस जंग को देश जीत पाए और सामान्य नागरिकों की जिंदगी आन, बान शान से भर जाए। इसलिए मेरे देशवासियों यह चिंता का विषय है कि देश में भ्रष्टाचार के प्रति नफरत तो दिखती है, लेकिन कभी-कभी भ्रष्टाचारियों के प्रति नरमी बरती जाती है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि किसी के पास रहने को जगह नहीं और किसी के पास चोरी का माल रखने की जगह नहीं है। बीते 8 सालों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर करते हुए हमने 2 लाख करोड़ रुपये की बचत की है। यह रकम गलत हाथों में जाते थे। जो लोग पिछली सरकारों में बैंकों को लूटकर भाग गए, उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। उन्हें वापस लाने के प्रयास हो रहे हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कालखंड में हम कदम रख रहे हैं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी ने कर दिया खुला ऐलान
लाल किले से देश को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें लौटाना पड़े ऐसी स्थिति हम पैदा करेंगे।’ उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में देशवासियों का सहयोग मांगा है।
-पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नारी का संकल्प क्या होता है। भारत की नारी त्याग की क्या पराकाष्ठा कर सकती है। उन वीरांगनाओं को याद करते हुए हर हिंदुस्तानी गर्व से भर जाता है। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गाभाभी, बेगर हजरत महल जैसी की वीरांगनाओं को याद किया।
India-75th-Independence-Day-2022-celebrating-PM-modi-independence-day-2022-speech-highlights