भारत और विश्व की पहली सुई रहित कोविड नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ 26 जनवरी को होगी लॉन्च,जानें कीमत

नाक के एक नथुने में चार ड्रॉप दी जाती है और दूसरे नथुने में चार ड्रॉप दी जाती है यानि कुल मिलाकर एक डोज में आठ ड्रॉप(0.5ML)मरीज की नाक में डाले जाते है।

विश्व की पहली इंट्रानेसल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक

India-and-the-worlds-first-intranasal-Covid-vaccine-iNCOVACC-will-be-launched-on- January-26

नई दिल्ली:COVID-19 आज भी पूरे विश्व में तबाही मचा रहा है। इसका जन्मदाता देश चीन(China)आज भी कोरोना(Corona)के हाहाकार से त्राहिमाम है और भारत(India)सहित पूरे विश्व(World)में इसका संक्रमण तेजी से हो रहा है।

ऐसे में कोरोना वैक्सीन(COVID-19 Vaccine)ने देश और दुनिया के लोगों में जीवनरक्षक कवच का काम किया है।

भले ही कोविड वैक्सीन कोरोना से होने वाली मौत को रोकने में मददगार आज भी नहीं है लेकिन यह आपकी स्थिति को जानलेवा होने से बचाने में एक अहम हथियार बनती जा रही है।एक्सपर्ट्स का ऐसा दावा है।

कोरोना के वैरिएंट Omicron के नए-नए सब वेरिएंट्स(COVID-19 Variants)जिस तरह से आएं दिन सामने आ रहे है,उससे स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

यही कारण है कि भारत सहित विश्व भर में कोरोनावायरस(Coronavirus)को रोकने में मददगार नई-नई कोविड वैक्सीन(COVID Vaccine) का इजाफा हो रहा है।

ताकि भारत सहित विश्वभर को इस वायरस की जब्त से निकाला जा सकें।

इसी कड़ी में भारत में निर्मित विश्व की पहली सुई रहित इंट्रानेसल कोविड-19 वैक्सीन ‘इनकोवैक'(iNCOVACC)को 26 जनवरी 2023 को देश में लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि भारत बायोटेक(Bharat Biotech)ने ही इससे पहले देश में कोरोना के पहले टीके कोवैक्सीन (Covaxin) को विकसित किया था।

अब भारत बायोटेक कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला ने शनिवार को भारत में बनी विश्व की पहली कोविड नेजल वैक्सीन को 26 जनवरी पर लॉन्च करने की जानकारी(India-and-the-worlds-first-intranasal-Covid-vaccine-iNCOVACC-will-be-launched-on- January-26)दी।

भोपाल में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) में विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए इल्ला ने बताया कि मवेशियों को लम्पी त्वचा बीमारी से बचाने के लिए देश में ही विकसित टीके लम्पी प्रोवैकइंड की अगले महीने शुरुआत की जाएगी।

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में आयोजित आईआईएसएफ के ‘‘विज्ञान में फेस टू फेस विथ न्यू फ्रंटियर में शिरकत की।

इस कार्यक्रम जानकारी देते हुए कृष्णा इल्ला ने कहा, ‘‘हमारा नेसल टीका (नाक के जरिये दिया जाने वाला टीका) आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।”

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

विश्व की पहली कोविड नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ कैसे दी जाती है?

 

इनकोवैक भारत और विश्व की पहली नाक से दी जाने वाली वैक्सीन(India-and-the-worlds-first-intranasal-Covid-vaccine-iNCOVACC-will-be-launched-on- January-26)है,जोकि 26 जनवरी को लॉन्च हो रही है।

यह देश की पहली सुई रहित वैक्सीन है,जिसे नाक में दो डोज की सीरीज में चार हफ्तों के अंतराल पर दिया जाता है।

नाक के एक नथुने में चार ड्रॉप दी जाती है और दूसरे नथुने में चार ड्रॉप दी जाती है यानि कुल मिलाकर एक डोज में आठ ड्रॉप(0.5ML)मरीज की नाक में डाले जाते है।

इसे दो डोज की श्रृंखला के रूप में मरीज को दिया जाता है। पहली डोज से दूसरी डोज के बीच चार हफ्तों का गैप रखा गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

भारत के पहले सुई रहित इंट्रानेसल टीके की कितनी होगी कीमत

भारत बायोटेक ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि वह इंट्रानेसल टीके को सरकार को 325 रुपये प्रति खुराक की दर से बेचेगा, जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए इसकी कीमत 800 रुपये प्रति खुराक होगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

India-and-the-worlds-first-intranasal-Covid-vaccine-iNCOVACC-will-be-launched-on- January-26

Radha Kashyap: