Site icon Samaydhara

आज कोरोना के नए केस 55,839 COVID 19 के कुल मामलें – 77,06,946

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616, आज कोरोना के नए केस 55,839 COVID 19 के कुल मामलें

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616, आज कोरोना के नए केस 55,839 COVID 19 के कुल मामलें

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616

नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना के नए मामलों में कमी का दौर जारी है l

1 लाख के आंकड़ों को छूने के करीब पहुँचने के बाद अचानक भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी जारी है l

आज 55,839 नए केसों के साथ ही भारत में कोरोना के नए केस 60 हजार के नीचे दर्ज किये गए l 

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भी कमी देखी गयी l वही महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी 180 रहा l 

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 16,17,658 (8,142)  व  मौतें – 42,633 (180)
  2. आंध्रप्रदेश – 7,93,299 (3,746)  व  मौतें – 6,508 (27)
  3. कर्नाटका – 7,82,773 (5,872)  व  मौतें – 10,696 (88)
  4. तमिलनाडू – 6,97,116 (3,086)  व  मौतें – 10,780 (39)
  5.  उत्तर प्रदेश – 4,61,475 (2,321)  व  मौतें 6,755 (41)
  6. केरल – 3,61,841 (8,369) व  मौतें – 1,232 (26)
  7. दिल्ली – 3,40,436 (3,686) व  मौतें – 6,128 (47)
  8. पश्चिमबंगाल – 3,33,126 (4,069)  व  मौतें – 6,244 (64)
  9. ओडिशा –  2,74,181 (1,931)  व  मौतें – 1,181 (13)
  10. तेलंगाना – 2,27,580 (1,456)  व  मौतें – 1,292 (5)

पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होने के बाद अब काबू में आ गया है l

रोज करीब-करीब 46-75 हजार के करीब  केस आ रहे है l

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 3 लाख 40 हजार 436 के पार पहुँच गयी है l

वही मरने वालों की संख्या भी 6.5 हजार को पार कर चुकी है l 

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2.15 लाख को पार कर चुकी है l

आज (22 अक्टूबर ) देश में कोरोना के कुल 55,839 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 77,06,946 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 7,15,812 हैl 

पिछले 24 घंटे में 702 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,16,616 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 79,415 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 68,74,518 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616

देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र  तमिलनाडु आंध्र प्रदेश में हालात काफी ख़राब है l 

india-corona-cases-7706946 recovered-case-6874518 active-case-715812 death-toll-116616

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में दुसरे नंबर है और वह नंबर 1 पोजीशन पर पहुँचनें के करीब है l 

कांग्रेस के वरिष्ठ सीनियर नेता अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित हो गए l वही ट्रंप के सलाहकार कोरोना से संक्रमित पाए गए l 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना निगेटिव हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी हैl 

दिल्ली में कोरोना के सेकंड वेव का असर अब कम हो रहा है l 

Exit mobile version