देश

देश भर में कोरोना का कोहराम, मुंबई-दिल्ली सहित जानियें आपके शहर का हाल

कई शहरों में Covid19 का बड़ा विस्फोट, महाराष्ट्र के बाद छतीसगढ़ में कोरोना का बड़ा धमाका.

Share

india corona updates in hindi : corona 145384 cases in last 24 hours 794 deaths

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का आतंक जारी हैl 

पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामलें सामने आ रहे है l

बात करें राज्यों की तो सबसे ज्यादा नए मामलों में महाराष्ट्र अभी भी नंबर 1 पर चल रहा है l 

हम आपको बताएँगे देश भर के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य व पिछले 24 घंटो के कोरोना आंकड़े साथ ही साथ कितनी मौते दर्ज की गयी l 

सबसे पहले बताते है देश के पिछले 24 घंटे के कोरोना की देशभर की ख़बरें 

  • कोरोना के कुल मामलें :-  1,32,05,926 (1,45,384 नए केस )
  • कोरोना के कुल एक्टिव केस :-  10,46,631 (67,023)
  • कोरोना के कुल ठीक हुए मरीज :-  1,19,90,859(77,567)
  • कोरोना से कुल मौतें :-   1,68,436 (794)
  • कोरोना की कुल वैक्सीनेशन :-  9,80,75,160 (34,15,055)

अब बात करते है देश भर के राज्यों के हाल की (india corona updates in hindi : corona 145384 cases in last 24 hours 794 deaths)

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर जारी है l पिछले 24 घंटे में करीब 59,000 कोरोना के नए मामलें दर्ज किये गए l 

इसके बाद छतीसगढ़ में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें दर्ज किये गए l छतीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,447 कोरोना के मामलें दर्ज हुएl

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य इस प्रकार है l

  1. महाराष्ट्र – 32,88,540 (58,993) व  मौतें – 57,329 (301)
  2. केरल – 11,54,010 (5,063) व  मौतें – 4,750 (22)
  3. कर्नाटका – 10,48,085 (7,955) व मौतें – 12,813 (46)
  4. तमिलनाडू – 9,20,827 (5,441) व  मौतें – 12,863 (23)
  5. आंध्रप्रदेश  – 9,18,597 (2,765) व  मौतें – 7,279 (11)
  6. दिल्ली – 7,06,526 (8,521) व मौतें – 11,196 (39)
  7. उत्तरप्रदेश – 6,63,991 (9,587) व  मौतें – 9,039 (36)
  8. पश्चिमबंगाल – 6,06,455 (3,648) व  मौतें – 10,378 (08)
  9. छतीसगढ़ – 4,18,678 (11,447) व  मौतें – 4,654 (91)
  10. राजस्थान – 3,54,287 (3,970)  व  मौतें – 2,898 (32)

इस तरह से भारत के यह टॉप 10 कोरोना वायरस संक्रमित राज्य है l इन राज्यों से ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे है l 

india corona updates in hindi : corona 145384 cases in last 24 hours 794 deaths

बात करें नए कोरोना के 10 लाख मरीजों की तो कोरोना की इस दूसरी लहर में  10 लाख के आंकड़े को महज 57 दिनों में पार हो गए l 

जबकि पहली लहर में इस आंकड़े को पार करने में 98 दिनों का समय लगा था l 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,46,631 मरीज इस वक्त उपचारधीन हैं,

यानी कि या तो वह डॉक्टरों के दिशा निर्देशों से होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं l 

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।