breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

कोरोना और लाएगा तबाही, अभी दिल्ली-मुंबई आगे अन्य शहरों की बारी

कोरोना संक्रमित 10000 क्लब में देश के दो और राज्य हुए शामिल , देश में एक दिन में रिकॉर्ड 17000 के करीब मरीज, दिल्ली ने कोरोना के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ा

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 473105

नई  दिल्ली : देश में  कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है l राजधानी दिल्ली में तो कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l  

दिल्ली  में कोरोना वायरस के मरीज की संख्या 70,000 के पार पहुँच गयी है l तो मुंबई में भी 69 हजार संक्रमित  हो चुके है l

आज कोरोना के कुल 16,922 नए केस दर्ज किये गए l  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,73,105 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 1,86,514 हैl 
पिछले 24 घंटे में 418 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,894 हो गयी है l
कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 473105

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 473105

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13,012 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 2,71,697 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l 

  • 15 जून – 11,502 नए केस 
  • 16 जून – 10,667 नए केस 
  • 17 जून – 10,974 नए केस
  • 18 जून – 12881 नए केस
  • 19 जून – 13,586 नए केस
  • 20 जून – 14,516 नए केस
  • 21 जून – 15,413 नए केस
  • 22 जून – 14,821 नए केस
  • 23 जून – 14,933 नए केस
  • 24 जून – 15,968 नए केस
  • 25 जून – 16,922 नए केस

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 473105

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

वही राज्यों में महाराष्ट्र-142900 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे दिल्ली-70390,तमिलनाडू-67468, गुजरात-28943, उत्तरप्रदेश-19557, राजस्थान-16009, पश्चिमबंगाल-15173, मध्यप्रदेश-12448 सहित कई राज्य आते है l  

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
कोरोना और लाएगा तबाही, अभी दिल्ली-मुंबई आगे अन्य शहरों की बारी
  1. महाराष्ट्र – 1,42,900 मौतें – 6,739
  2. दिल्ली – 70,390 मौतें – 2,365
  3. तमिलनाडू – 67,468 मौतें – 866
  4. गुजरात – 28,943 मौतें – 1,735
  5. उत्तर प्रदेश -19,557 मौतें – 596
  6. राजस्थान – 16,009 मौतें – 375
  7. वेस्ट बंगाल – 15,173 मौतें – 591
  8. मध्य प्रदेश -12,448 मौतें – 534
  9. हरियाणा – 12,010 मौतें – 188
  10. तेलंगाना – 10,444 मौतें – 225
  11. आंध्रप्रदेश – 10,331 मौतें – 124
  12. कर्नाटक – 10,118 मौतें – 164
  13. बिहार – 8,209 मौतें – 57
  14. जम्मू कश्मीर – 6,422 मौतें – 88
  15. असम – 6,198 मौतें – 9
  16. ओडिशा – 5,752 मौतें – 17
  17. पंजाब – 4,627 मौतें – 113
  18. केरल – 3,603 मौतें – 22
  19. उत्तराखंड – 2,623 मौतें – 35
  20. छतीसगढ़ – 2,419 मौतें – 12
  21. झारखंड – 2,207 मौतें – 11
  22. त्रिपुरा -1,259 मौत – 1 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  23. मणिपुर – 970 मौत – 0
  24. लद्दाख – 941 मौतें – 1
  25. गोवा – 951 मौत – 2
  26. हिमाचल प्रदेश – 806 मौतें – 8
  27. चंडीगढ़ – 420 मौतें – 3
  28. पांडेचेरी – 461 मौत – 9
  29. नागालेंड -347 मौतें – 0 
  30. मिजोरम – 142 मौत – 0
  31. अरुणाचल प्रदेश – 158 मौत – 0
  32. सिक्किम – 84 मौत – 0
  33. अंडमान निकोबार – 56 मौतें – 0
  34. मेघालय – 46 मौते – 1
  35. दादर नगर हवेली – 114 मौत – 0 
  36. दमन & दिउ -6 मौत – 0

india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 473105

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
कोरोना संक्रमित 10000 क्लब में देश के दो और राज्य हुए शामिल
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हालात काफी नाजुक है तो दिल्ली सरकार की एक विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में चौथें नंबर आ गया है l  

प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का तीसरा पिटारा 15 अप्रैल को खुला l

20 लाख करोड़ के पैकेज के ज्यादातर हिस्से की घोषणा हो गयी है l कल देश के किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई l 

जहाँ पहले पिटारे में  MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 

वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l 

इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l

 

covid-19-india-covid19 latest-update-in-hindi corona-cases 440215deaths-and-infection-more-in-men-than-women-in-word-wide_optimized
देश में एक दिन में रिकॉर्ड 17000 के करीब मरीज, दिल्ली ने कोरोना के मामले में मुंबई को पीछे छोड़ा

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button