India-detects-Omicron’s-new-variant-XE-in-Mumbai
मुंबई: देश में भले ही लग रहा है कि कोरोना लगभग खत्म हो गया है लेकिन कोरोनावायरस(Coronavirus) के नए वेरिएंट ने फिर से चिंता बढ़ा दी है।
भारत में ओमिक्रोन(Omicron)के नए वेरिएंट XE का पहला मामला मुंबई से सामने आया(India-detects-Omicron’s-new-variant-XE-in-Mumbai) है।
इतना ही नहीं,कोरोना के ओमिक्रोन का नया वेरिएंट कप्पा वेरिएंट का एक केस भी मुंबई में मिला(A case of Kappa variant also found)है।
इससे एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है कि जिस तरह देश के विभिन्न राज्यों में मास्क की अनिवार्यता को खत्म किया गया है कहीं ये जल्दबाजी में भारी चूक तो नहीं।
चूंकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारत का पहला XE वेरिएंट मिलना कोरोना की आग में चिंगारी को हवा दे रहा(India-detects-Omicron’s-new-variant-XE-in-Mumbai) है।
मुंबई में ओमिक्रोन(Omicron new variant)के दो नए वेरिएंट के मामले सामने आएं है।पहला केस XE वेरिएंट का है तो दूसरा केस कप्पा वेरिएंट(Kappa Variant) का है।
जिन 376 नमूनों का परीक्षण किया गया था। उनमें से 230 मुंबई के निवासी हैं।हालांकि,नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे।
India-detects-Omicron’s-new-variant-XE-in-Mumbai