india inflation tomato price increase tamatar ke daam 100 ke paar
नयी दिल्ली (समयधारा) : पेट्रोल-डीजल के बाद अब टमाटर के दाम भी 100 के पार पहुँच गए l
देश भर में महंगाई ने जीना हराम किया हुआ है l उस पर अब टमाटर ने लोगों के गाल-लाल कर दिये है l
देश के दक्षिण भारत में मुसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा बुरा हाल टमाटर और सब्जियों के दामों पर हुआ है l
साउथ इंडिया की मंडियों में टमाटर 100 रुपये किलो के पार पहुँच गए है l वही मुंबई हो या चेन्नई वहां भी इनका यही हाल है l
दिल्ली में भी टमाटर 70 रुपये से 80 रुपये किलो के करीब बिक रहे है l
वही अन्य सब्जियों के हाल भी काफी बुरें है l मटर 100 से 150 रुपये किलो तो वही हरी सब्जियों भी 40 से 80 रुपये किलो बिक रही हैl
जानियें देश के प्रमुख शहरों में कितने है टमाटर व अन्य सब्जियों के दाम :
- दिल्ली : टमाटर-70 से 90 रूपये किलो, हरी सब्जियां-40 से 80 रुपये किलो l
- मुंबई : टमाटर-70 से 110 रूपये किलो, हरी सब्जियां-60 से 90 रुपये किलो l
- चेन्नई : टमाटर-110 से 160 रूपये किलो, हरी सब्जियां-80 से 120 रुपये किलो l
- कोलकाताः टमाटर-70 से 100 रूपये किलो, हरी सब्जियां-60 से 100 रुपये किलो l
- बैंगलोर : टमाटर-100 से 150 रूपये किलो, हरी सब्जियां-80 से 150 रुपये किलो l
यह हाल तो देश के प्रमुख मेट्रो सिटी का है, देश की अन्य छोटे-छोटे मेट्रो शहर और शहर में हाल काफी बुरा है l
india inflation tomato price increase tamatar ke daam 100 ke paar
पेट्रोल-डीजल के दामों ने पहले जीना हराम कर रखा था l दिवाली पर वैट कम होने से इनके दामों में कमी आई l
पर बेमौसम बारिश ने एक बार फिर रसोई की कई जरुरी वस्तुओं के दाम बढ़ा दिये l
बारिश से बाढ़ जैसे हालातों ने फसलों को बर्बाद करके रख दिया है l जिससे टमाटर सहित कई सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे l
इससे पहले टमाटर के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गयी हालात तो यह हो गए थे की
टमाटर उत्पादकों ने टमाटर सडक पर फैंक दिएl तो किसीने टमाटरों को मंडी में भेजना ही मुनासिब नहीं समझा थाl