रेलवे लॉकडाउन : 2600 ट्रेन-10 दिन-10 लाख लोग लक्ष्य

2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यात्रा पूरी, 35 लाख से अधिक लोग यात्रा कर चुके,30 दिन पहले भी रिजर्वेशन टिकट, 1 जून से 200 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें, RAC टिकटों को यात्रा करने की मंजूरी

indian-railway target-to-reach-10-lakh-people-through-2600-trains-in-10-days

नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना के बढ़ते केस और लॉकडाउन के बीच रेलवे यात्रियों की पूरी सेवा के लिए हमेशा तैयार है।

दुनिया भर सहित भारत में भी कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है।

इस बीच रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार कई अहम फैसले ले रह है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव ने कहा है कि अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेनों के जरिए 10 लाख लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है

घरेलू उड़ाने, उड़ने को तैयार पर महाराष्ट्र-चंडीगढ़ की हरी झंडी नहीं 

उन्होंने कहा रेलवे ने अभी तक यह काम किये है l  

  • 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यात्रा पूरी की l

  • 35 लाख से अधिक लोग यात्रा कर चुके है l

  • 30 दिन पहले भी रिजर्वेशन टिकट की सुविधा l

  • 1 जून से 200 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेगी l

  • RAC टिकटों को यात्रा करने की मंजूरी दी गयी l

  • IRCTC एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स आदि को भी टिकट देने की अनुमति दी गई है।

  • टिकटों के लिए 1000 काउंटर खोले गए l आगे और काउंटर खुलेंगे l

indian-railway target-to-reach-10-lakh-people-through-2600-trains-in-10-days

COVID 19 : आज 6767 रिकॉर्ड केस के साथ कोरोना मरीज हुए 1,31,868 

विनोद यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रेलवे 2,600 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यात्रा पूरी कर चुकी हैं।

इनमें 35 लाख से अधिक लोग यात्रा कर चुके हैं। उऩ्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने से पहले 30 दिन पहले भी रिजर्वेशन टिकट ले पाएंगे।

इससे पहले रेलवे ने यात्रा से 7 दिन पहले टिकट बुकिंग करने की इजाजत दी थी। 1 जून से 200 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।

टिकटों के लिए 1000 काउंटर खोले गए हैं साथ ही आगे अभी और काउंटर खो ले जाएंगे।

IRCTC एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स आदि को भी टिकट देने की अनुमति दी गई है।

पहले सिर्फ IRCTC की वेबसाइट और ऐप से ही टिकट बुकिंग की अनुमति थी।

RAC टिकटों को यात्रा करने की मंजूरी दी गई है। वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने ये भी साफ कर दिया कि स्पेशल ट्रेनों में पहले के मुकाबले ज्यादा किराया नहीं वसूला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले जो टिकट के दाम थे आज भी वहीं हैं। किसी भी टिकट पर एक भी पैसा ज्यादा नहीं लिया जा रहा है।

indian-railway target-to-reach-10-lakh-people-through-2600-trains-in-10-days

यादव ने ये भी कहा कि राज्य सरकारों की जरूरत के मुताबिक, हम राज्यों के भीतर भी ट्रेन चलाने के लिए तैयार हैं।

पश्चिम बंगाल में ट्रेन चलाने के मामले में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जब राजी होगा, तब वहां स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 

गौरतलब है की इस समय कोरोना से भारत में त्रस्त है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 6,767 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गयी है l  इसमें से 73,560 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में 147 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,867

होगयी है l 

पिछले 24 घंटे में 2657 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  51,784 मरीज ठीक हो चुके हैl

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी  

indian-railway target-to-reach-10-lakh-people-through-2600-trains-in-10-days

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।