किसान आंदोलन : अबकी बार संसद मार्च, 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर आयेंगे-राकेश टिकैत

राकेश टिकैत : 26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई... देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं

Breaking News: Farmer leaders refuse to withdraw their agitation immediately know the reaction of farmer leaders, किसान नेताओं का तत्काल आंदोलन वापस लेने से इंकार, जानिए किसान नेताओं के रिएक्शन

Breaking News: किसान नेताओं का तत्काल आंदोलन वापस लेने से इंकार, जानिए किसान नेताओं के रिएक्शन

Kisan andolan Parliament march this time not 4 lakh 40 lakh tractors will come – Rakesh Tikait

किसान आंदोलन (समयधारा) :  मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत हुई l

महापंचायत को स्वराज आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम,

किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी युद्धवीर सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भी संबोधित किया. 

इस महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा 

”कान खोल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे l 

अबकी बार आह्वान संसद का होगा. कहकर जाएंगे संसद पर. इस बार चार लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे l

किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू, जानियें देश भर से पल-पल की ख़बरें

”अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस नहीं लिया,

तो इस बार आह्वान संसद घेरने (Parliament Gherao) का होगा और वहां चार लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे l 

इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है l 

उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा l 

किसानों के समर्थन में ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर दर्ज की FIR,बोली-अब भी किसानों के साथ

Kisan andolan Parliament march this time not 4 lakh 40 lakh tractors will come – Rakesh Tikait

साथ ही कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा l  किसान नेता ने कहा,

”26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई… देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं.”

टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए

और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा l 

इसके लिए संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख भी बताएगा l  इससे पहले टिकैत ने चूरू जिले के सरदारशहर में भी किसानों की सभा को संबोधित किया l 

गौरतलब  है कि करीब 3 महीनो से चले आ रहे किसान आंदोलन से देश भर में अब महापंचायत का दौर जारी है l

जगह-जगह किसान महापंचायत के अलावा किसान नेता सभाएं कर रहे है l पूरा विपक्ष उनके साथ इस आंदोलन में सहयोग कर रहा है l

वही सरकार भी इस मामलें में पीछे हटने को तैयार नहीं है l दोनों पक्षों के बीच बातचीत भी बंद है l 

Radha Kashyap: