देश

#KLRahulAthiyaShettyWedding-आखिरकार शादी के पवित्र बंधन में बंधे कपल, बधाईयों का लगा अंबार, Photo आये सामने

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की हुई शादी, देखें फोटो और वीडियो

Share

#KLRahulAthiyaShettyWedding KL Rahul and Athiya Shetty are married now check photo video images 

KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today-भारतीय क्रिकेट टीम(Team India)के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर केएल राहुल आज बॉलिवुड(Bollywood)एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे(KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today)है।

जी हां, प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक आज,सोमवार 23 जनवरी 2023 को केएल राहुल(KL Rahul)और आथिया शेट्टी सात फेरे(Athiya Shetty-KL Rahul Wedding)लेने जा रहे है।

दोनों आज शाम को 4 बजे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आपको बता दें कि आथिया शेट्टी बॉलिवुड एक्टर सुनील शेट्टी(Suniel Shetty)की बेटी है।

क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी तकरीबन तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब आज शाम दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो(KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today) जाएंगे।

फैंस आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की खबर से खासे उत्साहित है और ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों को शादी की बधाई दे रहे है।

ट्विटर(Twitter)पर तो बकायदा हैशटैग #KLRahulAthiyaShettyWedding के साथ केएल राहुल और आथिया की शादी के फंक्शन्स के वीडियोज और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे(KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today-know-time-pics-videos-viral)है।

 

 

 

#KLRahulAthiyaShettyWedding KL Rahul and Athiya Shetty are married now check photo video images

जानें कितने बजे होगी अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी(AthiyaShetty)और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) आज यानी 23 जनवरी को शादी करने वाले(KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today)है।

इसको लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं।

अभी हाल ही में सुनिल शेट्टी के फार्महाउस का एक वीडियो सामने आया था, जहां संगीत का कार्यक्रम हो रहा था।

इसी बीच अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें शादी के समय को लेकर खुलासा किया गया है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी शाम 4 बजे होगी।

बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे होने वाले(KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today-know-time)हैं।

शादी से पहले हल्दी की रस्म की जाएगी। इसके बाद शाम 6.30 पैपराजी से मुलाकात होगी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 

 

#KLRahulAthiyaShettyWedding KL Rahul and Athiya Shetty are married now check photo video images

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: नो फोन पॉलिसी

मीडियो रिपोर्टस के माने तो शादी के कपल ने अपने फंक्शन में लोगों से नो फोन पॉलिसी रखी है। यानी गेस्ट को फोन ले जाने की परमिशन नहीं है।

हालांकि एक वीडियो सामने आया है जो सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले का है। बंगला लाइटों से सजा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में काफी चहल-पहल देखी जा रही है।

लोग ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वीडियो दोनों के संगीत फंक्शन का बताया जा रहा है। 

सभी रस्में होने के बाद शाम 6:30 बजे कपल पैपराजी ले मिलेंगे। शादी में करीब 100 लोगों के ही होने की बात कही गई है।

#KLRahulAthiyaShettyWedding KL Rahul and Athiya Shetty are married now check photo video images 

शादी का खाना

रिपोर्टस की माने तो उनकी शादी में खाना प्लेट्स में नहीं बल्कि ट्रेडिशनल तरीके से परोसा जाएगा। उनकी शादी में खाना साउथ इंडिया स्टाइल में केले के पत्तों पर दिया जाएगा।

KL-Rahul-Athiya-Shetty-Wedding-today

Riya Sharma