सबसे बड़ा सवाल..? लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा..क्या होगा बंद..? जानियें सब कुछ

जानियें लॉकडाउन 4.0 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, इस तरह से बनायें अपनी आगे की योजना

Share

know-everything-what-will-open-or-close-in-lockdown4

नई दिल्ली (समयधारा):  देश भर में लॉकडाउन 3.0,17 मई को ख़त्म हो रहा है,

और मोदी जी ने  लॉकडाउन 4.0 के बारें में कह भी दिया थाl  हर लॉकडाउन की रूपरेखा अलग-अलग थी l

लॉकडाउन 3.0लॉक डाउन 2.0 से अलग था तो लॉकडाउन 2.0 लॉकडाउन 1.0 से अलग l    

अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद l

आपकी इन्ही परेशानियों और सवालों के सारे जवाब हम लेकर आये है l

Lockdown में ई-पास कैसे बनवाएं,यूपी,दिल्ली,मुंबई,बिहार समेत पूरे भारत में करेंअप्लाई

know-everything-what-will-open-or-close-in-lockdown4

जानियें लॉकडाउन 4.0 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, इस तरह से बनायें अपनी आगे की योजना
जानियें लॉकडाउन 4.0 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, इस तरह से बनायें अपनी आगे की योजना

जानियें लॉकडाउन 4.0 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, इस तरह से बनायें अपनी आगे की योजना

प्रधान मंत्री मोदी ने 12 मई को देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि चौथे चरण के लॉकडाउन की रूप रेखा पहले से अलग होगा।

सरकार पर इकोनॉमी खोलने का भी दबाव है जिसकी वजह से चौथे चरण में कई तरह के छूट दिए जाने की संभावना है l 

कोरोना से देश भर में 86000 तक संक्रमित, चीन को भी पीछे छोड़ा भारत ने 

प्रधान मंत्री मोदी ने लॉकडाउन 4 के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुझाव भी मांगे थे l

अब लॉकडाउन 4.0 इन सब राज्यों के सुझावों को मद्देनजर रख कर ही बनाया जाएगा l

कई राज्यों ने लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही है तो कई राज्य इसके पक्ष में नहीं है l   

know-everything-what-will-open-or-close-in-lockdown4

जानियें लॉकडाउन 4.0 की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, इस तरह से बनायें अपनी आगे की योजना

उत्तर प्रदेश : भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत,36 घायल

लॉक डाउन 4.0 में इन पर मिल सकती है रियायत l 

  • ईकॉमर्स के जरिये होम डिलीवरी की इजाजत l
  • सैलून स्पा चश्में की दुकानों को खोलने की इजाजत l 
  • ग्रीन ज़ोन को पूरी तरह से खोला जा सकता है l
  • ऑरेंज ज़ोन में पाबंदियां काफी कम हों जायेगी l
  • ज़ोन तय करने का अधिकार राज्यों को मिल सकता है l
  • ट्रेन और एयर सुविधा पर अभी संस्पेंस बना हुआ है l
  • शर्तों के साथ डोमेस्टिक एयर यातायात 20 से 25 मई या 1 जून से शुरू हो सकता है l
  • दिल्ली में ऑड-ईवन के तर्ज पर दुकानों को खोला जा सकता है l
  • इस बार टैक्सी और ऑटो सर्विस भी शुरू करने की इजाजत मिलने के आसार l

know-everything-what-will-open-or-close-in-lockdown4

लॉकडाउन के चौथे चरण का फोकस खास तौर पर कंटेनमेंट ज़ोन पर रहने की उम्मीद है।  लेकिन जिनपर अभी भी संशय बना हुआ हैl 

वह है स्कूल, कॉलेज, मॉल और सिनेमा घर l  इनमें  अभी भी रियायत की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है l 

लॉकडाउन खुलने से पहले देश भर में कोरोना से हालात काफी खराब है l जल्द ही देश भर में कोरोना के 1 लाख मरीज होने की संभावना है l

बात करे अभी के हालातों की तो 15 मई को कोरोना के कुल 3970 नए केस दर्ज किये गए l

15 मई को 103 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 53,035 हैl
पिछले 24 घंटे में 22,33 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  30,153 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 52705 की वृद्धि हुई है l

know-everything-what-will-open-or-close-in-lockdown4

Radha Kashyap

View Comments

  • लाक डाउन 4.0 में एमपी में सादी कितने व्यक्तियों से कर सकते है। इससे संबंधित न्यूज़ पोस्ट कीजिए ना।