lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
मुंबई (समयधारा) : लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के शिवाजी पार्क में होगाl
उनका निधन कोरोना के चलते हुआ l लता मंगेशकर के मौत पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कीl
लता मंगेशकर के देहांत पर देश के कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कीl
प्रधानमंत्री मोदी ने उनके निधन पर कहा l मैं शब्दों से परे पीड़ा हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा l
लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। भारत रत्न, लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।
एक कलाकार का जन्म लेकिन सदियों में एक बार, लता-दीदी एक असाधारण इंसान थीं, जो गर्मजोशी से भरी हुई थीं, जैसा कि मैं उनसे जब भी मिलती थी। दिव्य आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है लेकिन उसकी धुन अमर रहेगी, अनंत काल तक गूंजती रहेगी। उनके परिवार और हर जगह प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
Breaking News – ‘भारत रत्न’ से सम्मानिता लता मंगेशकर का 93 उम्र में निधन
वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी। लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा।
उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा। फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं। वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी। मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की। शांति।
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
राहुल गांधी ने उनके निधन पर कहा :
लता मंगेशकर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त किया। वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रहीं।
उनकी सुनहरी आवाज अमर है और उनके प्रशंसकों के दिलों में गूंजती रहेगी।
उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
नितिन गडकरी ने उनके निधन पर कहा :
मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुँच कर स्वर कोकिल भारत रत्न लता मंगेशकर जी के अंतिम दर्शन किए।
उनके परिवार को सांत्वना दी। लता दीदी हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी। ईश्वर पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।
30 हजार से अधिक गाने गाकर उनकी आवाज ने संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है। लता दीदी बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थी।सब देशवासियों की तरह मेरे लिए भी उनका संगीत बहुत ही प्रिय रहा है, मुझे जब भी समय मिलता है मैं उनके द्वारा गाए गए नगमें जरूर सुनता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति।
इससे पहले,
एक कुशल रंगमंचीय गायक दीनानाथ मंगेशकर की पुत्री लता मंगेशकर का आज निधन हो गया l
कोरोना से लम्बी लड़ाई के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया l
बॉलीवुड के तमाम नेता सहित देश के प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनके मौत पर शोक जताया l
उनका जन्म 28 सितम्बर 1929 को मध्य प्रदेश में हुआ था l उन्होंने बहुत ही छोटी उम्र में गायन के क्षेत्र में कदम रख दिया था l
एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के चलते कभी शादी नहीं की।
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
उन्होंने कहा था कि, मेरे पिता के निधन के बाद मुझ पर परिवार की जिम्मेदारी आ गईं।
लता मंगेशकर फिर वेंटीलेटर पर, जानियें त़ाजा अपडेट
https://samaydhara.com/entertainment-hindi/bollywood-hollywood/lata-mangeshkar-health-news-updates-in-hindi-put-back-on-ventilator/amp/
मुझे 5 छोटे बहन भाई को संभालना था। मैंने छोटी ही उम्र में काम शुरू कर दिया था।
13 साल की छोटी उम्र में अपने पिता के देहांत के बाद उन्होंने पहला गाना गाया l यूँ तो उनको कई ढेर सारे अवार्ड मिले हुए है l
पर जो अवार्ड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है वह है :
- भारत रत्न (2021)
- पद्मविभूषण (1999)
- दादा साहेब फालके अवार्ड (1989)
- पद्म भूषण (1969)
- महाराष्ट्र भूषण (1997)
- Legion of Honour (2007)
लता जी ने बॉलीवुड की फिल्मो में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए है l
उनके द्वारा कई फिल्मो में गाने गाये गए है, जिनमे मुगले आजम, अनारकली, अमर प्रेम, आशा, गाइड,
प्रेमरोग, सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, रामलखन, हिना, बरसात, पाकीजा, नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्मे भी है l
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
लता मंगेशकर ने अब तक करीब करीब हर भाषाओ में गाने गए है, जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है l
लता दीदी ने करीब 30 से ज्यादा भाषाओँ में करीब 30,000 से भी ज्यादा गाने गाये है l
इससे पहले, 8 जनवरी से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती है l
अभी-अभी आई ताजा जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर के हालात एक बार फिर बिगड़ गयी है l और उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है l
उल्लेखनीय है कि 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीते 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…
उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां डॉ. प्रतीत समदानी की अगुआई वाली डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है l
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
इससे पहले,
क्या आपने भी लता मंगेशकर के बारें में कोई खबर सुनी है l उनकी हेल्थ को लेकर कोई बुरी खबर आपके पास भी आई हैl
तो तुरंत अलर्ट हो जाएँ l whatsapp यूनिवर्सिटी से लेकर सोशल मीडिया में लता मंगेशकर की हेल्थ को लेकर कुछ झूठी/फर्जी ख़बरें फैलाई जा रही है l
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
सबसे पहले भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हेल्थ के बारें में अपडेट यह है कि
वह बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में लता मंगेशकर की तबीयत स्थिर है।
डॉक्टर्स ने जहां लता जी के स्वास्थ्य (Health Update) को लेकर अपडेट दी है,
बताया जा रहा है कि लता जी की हालत में पहले से काफी सुधार है और डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।
उम्र को ध्यान में रखते हुए अहतियातन उन्हें अभी कुछ दिन और अस्पताल में ही रखा जाएगा।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह की खबरें चल रही हैं।
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
ऐसे में उनके प्रवक्ता ने फैंस से अपील की है कि वह फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।
लता मंगेशकर कोविड संक्रमण और निमोनिया से जूझ रही हैं। उनकी टीम ने सिंगर के बारे में वायरल हो रहीं फर्जी खबरों पर बयान जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि गायिका के स्वास्थ्य के बारे में कई झूठी अफवाहें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। ऐसे में फैंस से अपील है कि वह फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।
प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘एक ईमानदार अपील। कृपया किसी भी झूठी खबर को हवा न दें, लता दीदी आईसीयू में हैं
जिनका इलाज डॉ. प्रतीत समदानी और उनकी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। परिवार और डॉक्टरों की निजता का सम्मान करें।’
lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में ऐसा कहा गया है कि लता मंगेशकर की हालत ठीक नहीं है।
कुछ में तो उनके निधन की बात भी कही जा रही है। लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इससे पहले दिग्गज 2019 के नवंबर महीने में सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।
लता मंगेशकर 93 साल की हैं। अपने सात दशक के लंबे करियर में लता मंगेशकर ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं।
साल 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानिता लता मंगेशकर को 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
लता मंगेशकर के परिवार के साथ ही उनके फैंस भी सिंगर की सलमाती के लिए दुआ-प्रार्थना कर रहे हैं।
देश भर में इस समय कोरोना का कहर जारी है l
कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के आने के बाद से कोरोना का विस्फोट सभी और हो रहा है l
आम हो या ख़ास सभी लोगों को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है l lata-mangeshkar-ka-antim-sanskar aaj-sham-6.30-baje 2-din-ka-rashtriya-shok
बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक कई लोग इसकी जद में आ गए है l
अब इस कड़ी में सुरों की सरताज सुरों की मलिक्का लता मंगेशकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है l उनमे कोरोना के हल्के लक्षण नजर आ रहे है l
पर बड़ी उम्र होने के कारण अह्तियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है l उधर दूसरी और बिगबॉस को भी कोरोना हो गया है l