लॉकडाउन 5.0 की हो गयी है तैयारी, दो हफ्ते-15 जून तक बढ़ेगा Lockdown..!

31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है, देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है.

Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now

lockdown-updates lockdown-will-be-extended-for-two-week

नई दिल्ली (समयधारा) : 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म होने वाला है। देश में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है।

देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। 27 मई को कोरोना का आंकड़ा देश भर में 1 लाख 51 हजार के पार पहुँच गयाl

ऐसे में लॉकडाउन 4 जो 4 दिन में ख़त्म होने वाला है l भारत एक बार फिर नए लॉकडाउन की और बढ़ रहा है l

मोदी जी 31 मई को मन की बात करने वाले हैं। इसी दिन चौथे चरण के लॉकडाउन का आखिरी दिन है। मुमकिन है कि इसी दिन लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) सभी राज्यों से चौथे चरण के लॉकडाउन की रिपोर्ट मांगेंगे।
चौथे चरण का लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए है। इस रिपोर्ट के बाद ही सरकार कोई फैसला करेगी।

lockdown-updates lockdown-will-be-extended-for-two-week

हालांकि इस बार इस बात की उम्मीद कम है कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ वीडियो मीटिंग करेगी जैसा कि वह पहले करती रही है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है l 

26 मई से 27 मई के बीच कोरोना के कुल 6,387 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,51,767 हो गयी है l  इसमें से 83,004 एक्टिव केस  हैl 

26 मई से 27 मई के बीच में 170 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4337

हो गयी है l 

26 मई से 27 मई के बीच में 3935 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 64425 मरीज ठीक हो चुके हैl

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Case 151767

चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी  

अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

27 मई तक राज्यों में महाराष्ट्र-54758 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

lockdown-updates lockdown-will-be-extended-for-two-week

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

इसके पीछे तमिलनाडू-17728, गुजरात-14821, दिल्ली-14465,राजस्थान-7536, मध्य प्रदेश-7024, और उत्तरप्रदेश-6548 सहित कई राज्य आते है l  

Radha Kashyap: