लॉकडाउन 3.0 शुरू, जानें आज से आपके शहर में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

आज से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 लागू, इन चीजों की होगी छूट और पाबंदी

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

नई दिल्ली,(समयधारा) : आज से भारत में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा (lockdown3starts today) है।

केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronvirus) महामारी के चलते अब लॉकडाउन (Lockdown extended) को दो हफ्ते के लिए और आगे बढ़ दिया है।

लॉकडाउन 3.0 आज, 4 मई से शुरू होकर 17 मई तक जारी (Lockdown extended till May 17th) रहेगा लेकिन इस बार कुछ रियायतों के साथ देश में लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है।

इसके लिए देश को तीन जोन में बांटा गया है- रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन।

इन तीनों जोन में जनता को किन बातों की छूट मिलेगी और किन बातों पर पाबंदी रहेगी। यही हम इस पोस्ट में बताने जा रहे है।

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है l कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है उन्ही देशों में भारत भी एक देश है l

भारत में लॉकडाउन 1 के बाद लॉकडाउन 2 जारी है जो 3 मई को ख़त्म होगा l

पर इसी बीच गृहमंत्रालय ने लॉक डाउन 3.0 का एलान कर दिया l यह लॉकडाउन 2 हफ्ते के लिए देशभर में बढ़ा दिया गया है l जो 17 मई तक जारी रहेगा l 

 इस दौरान लॉकडाउन की शर्तों में कई तरह के बदलाव भी किये गये।

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस बार लॉकडाउन में कई तरह के बदलाव किये गए है l  

देश के सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांट दिया गया है l

कोरोना बड़ी खबर : देश में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, ग्रीन जोन्स में बड़ी राहत 

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

ऐसे में आपके लिए यह समझना जरूरी है कि आपका जिला किस जोन में आता है और फिर उसी हिसाब से आपके इलाके में छूट और प्रतिबंध (Lockdown 2 what open and close) रहेगा l 

इनमें से ग्रीन और ऑरेंज जोन में शर्तों के साथ लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाएगी।

अब आपको बताते है रेड,ग्रीन और ऑरेंज जोन में रहने वालों को किन बातों की छूट होगी और किन पर पाबंदी रहेगी कायम।

लॉकडाउन 3.0 आज से 17 मई तक लागू, इन चीजों की होगी छूट और पाबंदी

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

 

इन  चीजों पर होगी अभी भी पाबंदी:

-लॉकडाउन 3.0 के दौरान पूरे देश में हवाई यात्रा, सामान्य रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग से अंतर्राज्यीय परिवहन के साथ ही स्कूल, कॉलेज और शैक्षिक संस्थानों का संचालन भी बंद रहेगा।

-इसके अलावा कोचिंग संस्थान, रेस्टोरेंट, होटल, पूजा स्थल और लोगों के एक जगह एकत्र होने पर रोक जारी रहेगी।

-सरकारी आदेश के अनुसार, शाम को 7 बजे से सुबह सात बजे तक सभी प्रकार के गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा।

-स्थानीय प्रशासन लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत कर्फ्यू की घोषणा भी कर सकता है।

-सभी जोन में गर्भवती महिलाओं, 65 साल के अधिक आयु के बुजुर्गों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहना जरूरी होगा।

-हालांकि रेड,ग्रीन और ऑरेंज सभी जोन्स में सार्वजनिक परिवहन बस, ट्रेन और हवाई-जहाजों पर प्रतिबंध पहले की ही तरह कायम रहेगा और पहले की तरह इन क्षेत्रों में जरूरी सेवा प्रदाताओं को ही छूट मिलेगी।

-रेड जोन घोषित किए गए जिलों में साइकिल रिक्शा, ऑटोरिक्शा, टैक्सी और कैब के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

-वहीं कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियां पूर्णत प्रतिबंधित होंगी। रेड जोन (Red Zone) में नाई की दुकानें अभी बंद रहेंगी।

-मसलन- सिनेमा हॉल, मॉल, ज़िम,स्पा, सलून और राजनीतिक, सांस्कृति व धार्मिक आयोजनों पर बैन जारी रहेगा।

 

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

इन  चीजों की होगी अनुमति:

-रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में दवा की दुकानें खुली रहेंगी। किसी भी जोन में इनके संचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

-शराब-पान-तंबाकू की दुकानें सभी जोन में खुलेंगी लेकिन एक बार में पांच से ज्यादा ग्राहकों को अनुमति नहीं। सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन।

-इस दौरान इनको सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। कंटेनमेंट जोन में दवा की दुकानें बंद रहेंगी।

-ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की औद्योगिक और विनिर्माण के कार्य, मनरेगा के कार्य, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, ईंट-भठ्ठे पर काम जारी रहेंगे।

lockdown3 what-will-allow-in-green-orange-and-red-zone full-list

-शहरी क्षेत्रों में भी शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स को छोड़कर  बाजार और पड़ोस की सभी दुकानें खुलेंगी।

-इसके अलावा रेड जोन में कृषि कार्य, पशुपालन, मछली पालन के लिए भी अनुमति दी गई है।

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

-रेड जोन घोषित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्लांटेशन का कार्य, सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं, मरीजों को एयर एंबुलेंस से ले जाने की भी छूट दी गई है।

-रेड जोन में फाइनेंशियल सेक्टर भी खुले रहेंगे। इनमें बैंक, गैर बैंकिंग इकाइयां, पोस्ट ऑफिस, इंश्योरेंस और कैपिटल मार्केट एक्टिविटी और क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी शामिल हैं।

-वहीं आंगनवाड़ी, बिजली, पानी, सैनिटेशन, वेस्ट मैनेजमेंट, टेलिकम्यूनिकेशन और इंटरनेट कोरियर और पोस्टल सर्विस भी जारी रहेगी।

-रेड जोन में अधिकतर कॉमर्शियल और प्राइवेट स्टेब्लिशमेंट को छूट दी गई है।

-इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आईटी और डॉटा और कॉल सेंटर्स, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी और जो स्वयं बिजनेस चलाते हैं उन्हें छूट दी गई है।

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

lockdown 3.0 में सभी जोन के साथ रेड जोन में भी टैक्सी और कैब के संचालन की अनुमति होगी लेकिन,

-इसमें ड्राइवर के अलावा एक पैसेंजर से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। इसके अलावा छूट प्राप्त सेवाओं में शामिल लोगों और व्हीकल को जिले के बाहर आने-जाने की अनुमति होगी।

-चार पहिया गाड़ियों में ड्राइवर के अलावा दो पैसेंजर ही बैठ सकते हैं। वहीं, बाइक पर पीछे एक सवारी के बैठने की अनुमति होगी।

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

-ग्रीन जोन (Green Zone) घोषित जिलों में पूरे देश में प्रतिबंधित सेवाओं और एक्टिविटी को छोड़कर अन्य सभी एक्टिविटी को अनुमति दी गई है।

-ग्रीन जोन में 50 फीसदी लोगों के साथ बसें चल सकती हैं और डिपो में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी।

-गृह मंत्रालय के नए निर्देशों में ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है,

लेकिन एक दूसरे से दो गज की दूरी रखनी होगी और एक समय में पांच से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रह सकते हैं।

शादी-ब्याह के समारोह में भी 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते और अंतिम संस्कार के अवसरों में भी 20 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी।

-प्रत्येक जोन में सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर खुलेंगे लेकिन 33 प्रतिशत स्टाफ को मंजूरी। सभी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा।

-देश में सभी सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा और साथ ही मास्क, सैनिटाइजर अनिवार्य है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई जिलों की सूची में तीन मई के बाद 130 जिलों को रेड, 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।

वहीं, देश के बड़े शहरों में शामिल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद को अब भी रेड जोन में ही रखा है।

बता दें कि यहां कोरोना संक्रमण (Coronapositive) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

lockdown3 Guidelines what opens and shuts today in India

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।