देश

80 करोड़ राशनकार्डधारकों पर सरकार के इस बदले नियम का होगा गहरा असर

देश भर में कोरोना के आंकड़े 70000 के पार पहुँच गए है l वही एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 46,000 के पार हो गयी हैl

Share

lokdown food-ministry-extends-deadline link-aadhaar-with-ration-cards-till-september-30

नई दिल्ली : देश में कोरोना से हालात दिनप्रतिदिन ख़राब होते जा रहे है l 

इस समय देश भर में कोरोना के आंकड़े 70000 के पार पहुँच गए है l वही एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 46,000 के पार हो गयी हैl 

आज हम दरअसल राशनकार्ड से जुड़ीं एक बड़ी खबर लेकर आये है l

अगर आप भी राशनकार्डधारी हैं तो आपके लिए एक राहत की खबर है l

दरअसल, केंद्र सरकार ने एक नियम में बदलाव किया है l  सरकार के इस फैसले का फायदा करोड़ों लाभार्थियों को मिलने की उम्‍मीद हैl

खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है l

केंद्र सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब ऐसी खबरें चल रही थीं कि आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे l

lokdown food-ministry-extends-deadline link-aadhaar-with-ration-cards-till-september-30

बता दें कि अब भी करोड़ों राशनकार्डधारक हैं जो आधार से लिंक नहीं हो सके हैं l
देश में फिर बढ़े कोरोना केस

Health News : नीम, अदरक, अजवाइन आदि के फाडू घरेलू नुस्खें

आधिकारिक बयान में बताया गया कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन कार्ड को

आधार संख्या से जोड़ने की जिम्मेदारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की सात फरवरी 2017 की अधिसूचना के आधार पर दी गई है l 

इस अधिसूचना को समय-समय पर संशोधित किया जाता रहा है l 

अब इस काम की समयसीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया है l 

मतलब ये कि आप राशन कार्ड और आधार की लिंकिंग 30 सितंबर तक करा सकते हैं l

जब तक मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश नहीं जारी करता,

तब तक किसी भी सही लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाएगा l 

lokdown food-ministry-extends-deadline link-aadhaar-with-ration-cards-till-september-30

मंत्रालय ने कहा कि किसी का राशन कार्ड आधार संख्या नहीं जुड़े होने के कारण रद्द नहीं किया जाएगा l

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सभी बर्थ पर सफर

उल्लेखनीय है कि बीते 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण की अवधि 17 मई को खत्‍म होने वाली हैl 

इस संकट में लोगों को भोजन की दिक्‍कत न हो इसलिए केंद्र सरकार ने तीन महीने तक के लिए कुल 15 किलो फ्री राशन देने का ऐलान किया था l 

अब इस खबर से करोड़ों राशनकार्ड धारकों को राहत मिलेगी l

lokdown food-ministry-extends-deadline link-aadhaar-with-ration-cards-till-september-30

(इनपुट एजेंसी से भी)

Radha Kashyap