होली हुई बदरंग..! 100 नहीं 200 नहीं 350 रुपये बढ़ें सिलेंडर के दाम

होली का त्यौहार शुरू होने को है और सरकारी तेल कंपनियों ने आज, बुधवार 1 मार्च 2023 को फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए l

, होली हुई बदरंग..! 100 नहीं 200 नहीं 350 रुपये बढ़ें सिलेंडर के दाम

lpg-cylinder-price-hike-by-rs-50 commercial-domestic-lpg-gas-price latest-updates
नई दिल्‍ली:  केंद्र सरकार आम लोगों को महंगाई की मार मारते जा रही है l अब होली से पहले ही होली के रंग को भंग यानी बदरंग कर दिया l

 

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई हैl

होली का त्यौहार शुरू होने को है और सरकारी तेल कंपनियों ने आज,

बुधवार 1 मार्च 2023 को फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए l

अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई हैl

कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई हैl इसकी कीमत अब 350.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद  2119.50 रुपये हो गई हैl 

LPG Cylinder Price Hike:त्यौहारों से पहले और महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर,जानें नया रेट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैl

उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे? खरगे ने ट्वीट किया, “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े,

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुएl जनता पूछ रही है-अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?

पिछले साल 2022 में  घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीब 150 रुपये महंगा हुआ थाl कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थेl

lpg-cylinder-price-hike-by-rs-50 commercial-domestic-lpg-gas-price latest-updates

बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया थाl

लेकिन होली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी का प्रभाव यकीनन आम आदमी की जेब पर पड़ेगाl 

एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैंl यानि मार्च का महीना लोगों के महंगाई लेकर आया हैl

इससे पहले, 

आम जनता पर आज फिर से महंगाई की मार पड़ी है। त्यौहारों का मौसम शुरू होने को है और सरकारी तेल कंपनियों ने आज,बुधवार 6जुलाई 2022 को फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए(LPG-Cylinder-price-increase)है।

हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज फिर से कटौती की गई(Commercial LPG Cylinder price slash)है और घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया(Domestic LPG Cylinder price hike)है।

आपको बता दें कि सरकार ने बीते दिनों ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की थी और इससे उम्मीद की जा रही थी कि आम जनता के रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती होगी,

लेकिन इसका उल्ट आज घरेलू गैस सिलेंडर(LPG) की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया गया(LPG-Cylinder-price-hike)है।

आज,बुधवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई(LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50)है।

जिसका नतीजा यह है कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।

जी हां, अब दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और ज्यादा महंगा हो गया है। आज से इसकी कीमत 1053 रुपये हो गई(LPG Gas Cylinder rate in Delhi Rs 1053)है।

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।