देश

Breaking News:Maharashtra Crisis: सुप्रीम कोर्ट का फ्लोर टेस्ट पर रोक से इंकार,कल होगा उद्धव ठाकरे सरकार का फ्लोर टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अयोग्यता मामले में देरी होने पर फ्लोर टेस्ट नहीं रुक सकता

Share

Maharashtra crisis Supreme Court calls for floor test tomorrow

नई दिल्ली:महाराष्ट्र संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कल फ्लोर टेस्ट करने को कहा l

सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)ने अपने फैसले में कहा वह कल की प्रोसेडिंग पर रोक नहीं लगा रहे है l 

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले पर रोक लगाने से साफ इंकार कर दिया है,जिसका नतीजा अब उद्धव ठाकरे सरकार को कल ही फ्लोर टेस्ट का सामना करना पड़ेगा।

राज्यपाल ने महाविकास आघाड़ी सरकार(MVA Govt)को कल शाम पांच बजे तक अपना बहुमत साबित करने को कहा है। इसके लिए फ्लोर टेस्ट का सामना विधानसभा में उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)सरकार करेगी।

इससे पहले,

महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक लड़ाई के बीच सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना और एकनाथ शिंदे गुट के बीच दलीलें पूरी हो गई हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 9 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है।

कोर्ट में शिवसेना के चीफ विप, शिंदे गुट और गवर्नर की ओर से दलीलें पेश की गईं। 

  • अयोग्यता मामले में देरी होने पर फ्लोर टेस्ट नहीं रुक सकता l
  • अयोग्यता मामले से फ्लोर टेस्ट नहीं रुक सकता l

एकनाथ शिंदे गुट के वकील एनके कॉल की और से कोर्ट में दलील दी गयी l

  • डिप्टी स्पीकर फैसला नहीं कर सकते l
  • डिप्टी स्पीकर खुद सवालों के घेरे में l
  • सबसे पहले तय हो कि अध्यक्ष को हटाना है या नहीं l
  • फ्लोर् टेस्ट को रोका नहीं जा सकता l
  • हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए फ्लोर टेस्टिंग होना जरुरी l
  • फ्लोर टेस्ट और अयोग्यता का मामला अलग-अलग l
  • संख्या नहीं पर सत्ता में रहने की कोशिश में l
  • अल्पमत सरकार सत्ता में रहने की कोशिश में l
  • कैबिनेट की वैधता के लिए फ्लोर टेस्ट जरुरी l

याचिकाकर्ताओं को इस बिंदु पर बहस करने की अनुमति कैसे दी जा सकती है जब सुप्रीम कोर्ट कहता है कि मामले की पेंडेंसी आड़े नहीं आती है?

क्या लोकतंत्र में सदन के पटल से बेहतर यह निर्धारित करने के लिए कोई जगह हो सकती है कि सरकार का समर्थन कौन कर रहा है?

जितना आप फ्लोर टेस्ट के लिए देरी करते हैं, उतना ही आप संविधान का नुकसान और हिंसा करते हैं।

अगर आप खरीद-फरोख्त रोकना चाहते हैं, तो फ्लोर टेस्ट सबसे अच्छा तरीका है, आप इससे कतरा क्यों रहे हैं?

सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कई अहम आरोप लगायेl

उन्होंने कोर्ट में कहा की

  • स्पीकर को अधिकार दिया जाए l या कल फ्लोर टेस्ट टाल दिया जाए l
  • अगर फ्लोर टेस्ट नहीं होगा तो कोई आसमान नहीं गिरेगा l
  • राज्यपाल के फैसले की समीक्षा करने का कोर्ट को अधिकार l
  • विपक्ष के मिलते ही राज्यपाल ने जल्दबाजी में फैसला लिया l
  • सिंघवी ने दलबदल विरोधी कानून का हवाला दिया l
  • कोर्ट भी योग्यता के फैसले पर फैसला देगा l
  • हरीश रावत और शिवराज केस सहित कर्नाटक का हवाला दिया l
  • अध्यक्ष को फैसला लेने से रोका नहीं गया l
  • राज्यपाल ने इस मामले में जल्दबाजी से काम किया l
  • फ्लोर टेस्ट को कुछ दिन टालने के लिए कहा l
  • लंबित केस कभी फ्लोर टेस्ट नहीं रोक सकते l
  • राज्यपाल का फैसला गलत नहीं l
  • सदन में जिसकी संख्या वो जीतेगा l अगर आपके पास संख्या है तो आप जीतेगे l

Maharashtra crisis Supreme Court calls for floor test tomorrow

दूसरी तरफ महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक जारी है l

इस बैठक में कांग्रेस ने पुणे का नाम बदलने की मांग की l पुणे का नाम जीजाऊ नगर रखने की मांग की है l

वही ओरंगाबाद जिले का नाम बदलने पर मंजूरी मिल गयी अब ओरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होगा l

वही उस्मानाबाद का नाम बदलकर धराशिव होगा l

इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट सदस्यों को धन्यवाद दिया l

वही कहा की अपनों ने ही धोखा दिया l अपनों के धोखे से ऐसा हाल बना l

इससे पहले,

महाराष्ट्र का सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) में अब महाराष्ट्र गवर्नर(Maharashtra governor)की एंट्री हो चुकी है।

गवर्नर ने उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray govt)को कल शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट देने को कहा है,जिसके खिलाफ आज,बुधवार को शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई(Shiv-Sena-moves-supreme-court-to-challenge-governors-floor-test-order)है।

महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी(Bhagat Singh Koshyari)ने आज सुबह उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray)सरकार को सिर्फ कल का समय बहुमत साबित करने के लिए दिया है।

गवर्नर के इस फैसले को चुनौती देते हुए शिवसेना सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)पहुंच गई है। शिवसेना की ओर से सुनील प्रभु ने महाराष्ट्र गवर्नरके आदेश को चुनौती दी है।

शिवसेना ने फ्लोर टेस्ट के लिए इतना कम समय देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की(Maharashtra-Crisis-Shiv-Sena-moves-supreme-court-to-challenge-governors-floor-test-order)है।

Maharashtra crisis Supreme Court calls for floor test tomorrow

शिवसेना (Shiv Sena) की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को भी तैयार हो गया है। आज शाम पांच बजे सुप्रीम कोर्ट शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करने वाला है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला की बेंच के सामने मेंशन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर शाम 5 बजे सुनवाई करने को कहा है।

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर अहम बातें

Maharashtra-Crisis-Shiv-Sena-moves-supreme-court-to-challenge-governors-floor-test-order-highlights

-अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि “ये पूरी तरह गैर कानूनी फ्लोर टेस्ट है. कल ही सुबह 11 फ्लोर टेस्ट होना है. हमें आज ही सुना जाए।”

-शिंदे ग्रुप ने इस केस पर सुनवाई का विरोध किया है. पक्ष के वकील नीरज किशन कौल ने कहा कि “यह राज्यपाल का विशेष अधिकार है. अदालत को इसमें दखल नहीं देना चाहिए. ये लोग मामले को कंफ्यूज कर रहे हैं.”

-SC ने सिंघवी को कहा कि आज शाम को 5 बजे मामले की सुनवाई करेंगे. 3 बजे तक कॉपी को सभी पक्षों  को दें. कोर्ट को भी पेपर दें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि यह मामला विधायकों की अयोग्यता से अलग है, लेकिन अर्जेंसी को देखते हुए मामले की सुनवाई करेंगे। शाम पांच बजे सुनवाई होगी. सिंघवी ने कोर्ट को भरोसा दिया कि सभी पक्षों को कॉपी दी जाएगी।

Maharashtra crisis Supreme Court calls for floor test tomorrow

-महाराष्ट्र गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे सरकार को गुरुवार को विधानसभा सदन में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को एक पत्र लिखकर सुबह 11 बजे सदन का एक विशेष सत्र बुलाने को कहा है।

 

Maharashtra-Crisis-Shiv-Sena-moves-supreme-court-to-challenge-governors-floor-test-order

-शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर सवाल उठाए कि “अगर सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक 16 विधायकों की अयोग्यता पर याचिका को टाल रखा है तो फ्लोर टेस्ट की मांग कैसे की जा सकती है? उन्हें अयोग्य करने का नोटिस जब न्यायिक क्षेत्र में है तो वो वोट कैसे कर सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट में आखिरी सुनवाई के पहले फ्लोर टेस्ट कराना कोर्ट की अवमानना साबित होगा।”

-बता दें कि अभी मंगलवार की रात को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्यपाल कोश्यारी(devendra-fadnavis-demand-floor-testing)से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है, जिसमें उनसे सरकार से सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहने का अनुरोध किया गया है।

-देवेंद्र फडणवीस राज्‍यपाल मुलाकात से पहले दिन में दिल्ली में देखे गए थे. माना जा रहा है कि वो इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने गए थे। कहा जा रहा है कि फडणवीस ने दोनों नेताओं को महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों से अवगत कराया हो और राज्य में पार्टी की भावी रणनीति से जुड़े विभिन्न पहुलओं पर चर्चा की थी।

-इसके इतर खबर है कि खबर है कि शिवसेना के बागी विधायक आज गुवाहाटी से गोवा जाएंगे. बताया जा रहा है कि बागी गुट ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में ठहर सकते हैं, जहां कथित तौर पर 71 कमरे बुक किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक गोवा में शाम करीब साढ़े चार बजे फ्लाइट से विधायक पहुंचेंगे।

Maharashtra crisis Supreme Court calls for floor test tomorrow

-गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में बसें देखी गई हैं. बागी विधायकों के गुवाहाटी होटल से बाहर जाने की अटकलों के बीच वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों का कहना है कि वे दोपहर 12 से 12:30 बजे तक होटल से बाहर निकल जाएंगे और शाम को गोवा के लिए उड़ान भर सकते हैं।

-इसके पहले एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)कुछ विधायकों के साथ गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में देखे गए. उन्होंने मंदिर में दर्शन-पूजा की।

https://samaydhara.com/india-news-hindi/politics/maharashtra-political-crisis-tension-for-uddhav-thackeray-govt-13-mlas-alongwith-eknath-shinde-is-in-gujarat/amp/

 

 

Maharashtra-Crisis-Shiv-Sena-moves-supreme-court-to-challenge-governors-floor-test-order

Radha Kashyap