72 Republic Day 2021 news updates in hindi, republic day speech in hindi, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, गणतंत्र दिवस
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम है l प्रधानमंत्री मोदी सहित अमित शाह राहुल गाँधी, शिवराज चौहान, नविन पटनायक, ममता बनर्जी, मोहन भागवत सहित देश के कई मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों व गणमान्य व्यक्तियों ने ध्वजारोहण सहित देश को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l
पीएम मोदी ने 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ट्वीट करके सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों, राहुल गांधी और अन्य देश के नेताओं ने लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट किया ‘गणतंत्र दिवस’ भारत की बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। मैं उन सभी महान विभूतियों का स्मरण करता हूँ, जिनके संघर्ष से 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ और साथ ही उन सभी वीरों को नमन करता हूँ जिन्होंने अपने शौर्य से भारतीय गणतंत्र की रक्षा की है।
72 Republic Day 2021 news updates in hindi
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा
भारत का प्रत्येक नागरिक देश का भाग्य विधाता है चाहे वो सत्याग्रही किसान-मज़दूर हो या लघु-मध्यम व्यापारी, नौकरी तलाश करता युवा हो या महँगाई से परेशान गृहणी।
72 Republic Day 2021 news updates in hindi
गणतंत्र आपसे है, गणतंत्र आपका है। शुभकामनाएँ!
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा #गणतंत्रदिवस
की आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि प्रदेश और देश की खुशहाली एवं तरक्की के लिए अपनी सम्पूर्ण शक्ति तथा ऊर्जा के साथ अपने-अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्राण-प्रण से देश की सेवा करेंगे। जय हिन्द! जय भारत!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रि योगी आदित्यनाथ ने कहा सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई। उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है। आइए, ‘हम भारत के लोग’ आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ को साकार करने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद
72 Republic Day 2021 news updates in hindi
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कोई बाहरी मेहमान मौजूद नहीं होगा। अक्सर किसी देश के राष्ट्रप्रमुख ऐसे मौके पर मेहमान के तौर पर न्योता दिया जाता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार ऐसा नहीं हो सका। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस बार का न्योता गया था, लेकिन उनके देश में कोरोना से हाल खराब हुए तो उन्होंने दौरा रद्द कर दिया।
पूरे देश में 72वें गणतंत्र दिवस की धूम है l हमारे समस्त पाठकों व सभी देशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं l