breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल

नवरात्र 6वां दिन : पाना हो मनचाहा वर या वरदान, माँ कात्यायनी का करें पूजा और ध्यान

नवरात्रि स्पेशल : ऐसी मान्यता है कि अगर आप मनचाहा वरदान पाना चाहते हो तो माँ कात्यायनी की शरण में चले जाओं l आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जायेगी

navratri-6th-day maa-katyayani puja-vidhi-archana

नई दिल्ली, (समयधारा) : इस समय कोरोना का कहर विश्वभर में जारी है l इस बीच नवरात्र के त्यौहार शुरू है l 

आज नवरात्र का छठा दिन है l छठे दिन माँ कात्यायनी का पूजन किया जाता है l

ऐसी मान्यता है कि अगर आप मनचाहा वरदान पाना चाहते हो तो माँ कात्यायनी की शरण में चले जाओं l आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जायेगी l 

नवरात्रि के छठे दिन आदिशक्ति श्री दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी की पूजा-अर्चना का विधान है।

महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था।

इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। 

माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं।

वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है l 

navratri-6th-day maa-katyayani puja-vidhi-archana

तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।

उपाय- षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं व इसका दान भी करें।

इस उपाय से धन आगमन के योग बनते हैं।

माता कात्यानि- छठे दिन माता के इस अनोखे रूप कि पूजा की जाती है।

ऐसा माना जाता है कि ऋषि कात्यान ने अपने घोर तप से माता के इस रूप को प्राप्त किया था

और देवी ने अपने इसी रूप में महिशासुर का वध किया था।

कहा जाता है कि गोपियों ने कृष्ण को अपने पती के रूप में प्राप्त करने के लिए माता के

इसी रूप कि पूजा की थी। अगर इस दिन कोई भी लड़की माता के इस रूप का पूजन करती है

तो उसे उसका मनचाहा वर मिलता है।

नवरात्र 5वां दिन : दुनियादारी से दूर माँ स्कंदमाता खोलदेती है मोक्ष का द्वार
Navratri Status : माँ के इन संदेशो को भेज कर,बनें माता के सबसे बड़े भक्त 
Navratri 2020 : जानियें कब से शुरू होगी नवरात्रि-पूजा विधि-घट स्थापना 
Navratri WhatsApp Status:नौ दुर्गाओं का हाथ,नवरात्रि मनाएं साथ,भेजें ऐसे ही शुभकामना संदेश 
Navratri 2020- हिंदू नववर्ष व पहले नवरात्रि का एक साथ जश्न मनाते हैं लोग

navratri-6th-day maa-katyayani puja-vidhi-archana

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button