chaired by pm modi niti aayog sixth meeting today, suspense-on-mamta-amarinders-presence
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना काल के दौरान नीति आयोग की वर्चुअल मीटिंग होगी l
जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे l
PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी बैठक होगी।
नीति आयोग की इस बैठक में कृषि, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण और मानव संसाधन विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) शामिल होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है।
chaired by pm modi niti aayog sixth meeting today
बंगाल की CM ममता बनर्जी और पंजाब के CM अमरिंदर सिंह पर सस्पेंस है
वहीं इस मीटिंग में बंगाल के CM नीतीश कुमार का शामिल होना तय है और वो राज्य से जुड़े कई मुद्दों को प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।
नीति आयोग की बैठक सुबह साढ़े 10 बजे वर्चुअल होगी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में ये नीति आयोग की छठी बैठक है,
जिसमें कोरोना काल के बाद अब देश को दिशा देने के लिए पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे।
इस मीटिंग में आने वाले दिनों में आपके लिए बैंक लोन लेना आसान होगा।
बैंक अब आपसे इनकम टैक्स रिटर्न या फार्म 16 नहीं मांगेंगे। सिर्फ PAN से ही काम चल जाएगा।
chaired by pm modi niti aayog sixth meeting today
अब बैंक लोन के लिए आवेदन करना बेहद आसान होगा। बैंक अब आपसे 3 साल का ITR या फार्म-16 नहीं मांगेंगे।
PAN के जरिए बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जान लेंगे। इससे Form 26AS और पुराने ITR की जानकारी मिल जाएगी।
वित्त वर्ष के ट्रांजेक्शन डिटेल्स Form 26AS में होते हैं। IT विभाग इसके लिए चुनिंदा सरकारी बैंकों के साथ ट्रायल करेगा।
टैक्सपेयर के ईज ऑफ डूईंग के लिए ये पहल की जा रही है।
एयर इंडिया के लिए बोलियां मिलने के बाद अब सरकार उसकी सब्सिडरी कंपनी एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेस ( AIAPS) को बेचने के लिए भी तैयारी कर रही है।
इसकी बोली भी 31 मार्च से पहले आने की उम्मीद है। EOI का ड्राफ्ट तैयार है। बता दें कि ये मुनाफे वाली कंपनी है।
ये एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी है। AIAPS बाकी एयरलाइंस को भी सेवा देती है। पहले भी AIAPS को बेचने की कोशिश हो चुकी है।
(इनपुट एजेंसी से)