देश की अन्य ताजा खबरें

Corona Relief : जाने सरकार ने किन-किन Schemes की लास्ट डेट बढ़ाई

TDS RETURN, PAN से आधार लिंक सहित कई स्कीमों की लास्ट डेट बढ़ी, डिटेल में जाने उन सभी स्कीम के बारें में

Share

Deadline Extended for PAN Aadhaar linking filing income tax returns TDS returns Vivad se Vishwas scheme etc

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर सबने देखा l

इसी के मद्देनजर  आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स के मोर्चे पर कई रियायतें दी हैं।

केंद्र सरकार ने PAN को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाने के साथ TDS Returns के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है।

1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका

इसके साथ-साथ फॉर्म 16 जारी होने की तिथि भी बढ़ाई गई है। जाने सरकार ने किन-किन स्कीम्स की लास्ट डेट आगे बढ़ाई है l 

PAN से आधार लिंक सहित कई स्कीमों की लास्ट डेट बढ़ी
  • विवाद से विश्वास स्कीम (Vivad se Vishwas scheme)
  • पैन आधार लिंक (PAN-Aadhaar Linking)
  • टीडीएस रिटर्न (TDS Return)
  • फॉर्म 16 (Form 16)

Deadline Extended for PAN Aadhaar linking filing income tax returns TDS returns Vivad se Vishwas scheme etc

आ गया Windows 11,अपने लैपटॉप/पीसी में ऐसे करे Free में अपडेट

  • विवाद से विश्वास स्कीम (Vivad se Vishwas scheme)

केंद्र सरकार ने टैक्स से जुड़े विवाद के निपटारे के लिए लॉन्च की गई विवाद से विश्वास स्कीम (Vivad se Vishwas scheme) के तहत,

इंटरेस्ट के बिना पेमेंट करने के लास्ट डेट को अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इस स्कीम की शुरुआत अक्टूबर 2020 में हुई थी।

TDS फाइल करें अब 30 जून तक, Form-16 भी अब 15 जुलाई तक हो सकते है जारी
  • पैन आधार लिंक (PAN-Aadhaar Linking)

केंद्र सरकार ने अब PAN Card को Aadhaar Card से लिंक कराने की डेडलाइन को 3 महीने और बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है।

इससे पहले पैन को आधार से लिंक कराने की डेडलाइन 30 जून तय की गई थी।

यदि आप 30 सितंबर तक PAN Card को Aadhaar Card से लिंक नहीं कराते हैं तो,

आपका पैन नंबर निष्क्रिय हो जाएगा और पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद आप कोई भी बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे।

  • टीडीएस रिटर्न (TDS Return)

केंद्र सरकार ने असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए TDS Return फाइल करने की लास्ट डेट को 15 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

इससे उन टैक्सपेयर्स को फायदा होगा जिन्होंने अभी तक TDS रिटर्न के लिए ITR फाइल नहीं किया है।

Deadline Extended for PAN Aadhaar linking filing income tax returns TDS returns Vivad se Vishwas scheme etc

  • फॉर्म 16 (Form 16)

इनकम टैक्स विभाग ने Form 16 जारी करने की तिथि को भी बढ़ाकर अब 31 जुलाई कर दिया है।

पहले Form 16 जारी होने का लास्ट डेट 15 जुलाई तय किया गया था।

COVID-19 Vaccine:कोरोना वैक्सीन लगाने में भारत ने अमेरिका को पिछाड़ा,32 करोड़ के पार वैक्सीनेशन

इनकम टैक्स विभाग ने कहा है की जिन लोगों ने अपने नियोक्ताओं, दोस्तों और रिश्तेदारों से कोविड-19 के इलाज के लिए कर्ज लिया है,

उन्हें उस अमाउंट पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

किसी परिजन की कोविड के कारण मौत होने पर नियोक्ता कंपनी से मिला मुआवजा बिना किसी लिमिट के पूरी तरह से टैक्स फ्री होगा।

जबकि रोश्तेदारों से मिली 10 लाख तक की सहायता राशि पर टैक्स नहीं लगेगा।

अनलॉक होते ही आप भी बाहर घूमने जा रहे है या बच्चों को भेज रहे है पार्क,रखें इन बातों का ध्यान

पहली बार घर खरीदने वाले लोगों को उनके निवेश पर मिलने वाले स्पेशल टैक्स रिलीफ (Special Tax Relief) का डेट बढ़ाया गया है।

अब रेसिडेंशियल हाउस पर 3 महीने और टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलेगा।

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।