देश की अन्य ताजा खबरें

EPFO : Aadhaar-UAN को अब 1 SEP तक कर सकते है लिंक, तीन महीने आगे बढ़ी डेट

एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने आधार और UAN (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) को लिंक करने की डेडलाइन तीन महीने के लिए बढ़ा दी है।

Share

EPFO EXTENDED uan aadhaar linking deadline 1st september

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना की दूसरी लहर का असर कई जगहों पर देखने को मिला है l

चाहें वह सरकारी कामकाज हो या प्राइवेट l इस वजह से कई काम अटक गए है l

ऐसे में  कई एम्पलाइज को कई सरकारी काम जो बेहद जरुरी है पुरे करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा l 

ऐसा ही एक काम  जो आधार और UAN (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) को लिंक करने का था जिसकी लास्ट डेट 1 जून 2021 थी l 

एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने मंगलवार 15 जून को आधार और UAN (यूनिवर्सल एकाउंट नंबर) को लिंक करने की डेडलाइन तीन महीने के लिए बढ़ा दी है।

अब इसकी नई डेडलाइन 1 सितंबर 2021 है। इस मामले की जानकारी रखने वाले,दो लोगों ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सरकार ने डेडलाइन बढ़ाने का निवेदन किया था।

हमारे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण EPF सब्सक्राइबर्स को कई तरह की दिक्कत हो रही थी।

यह मुद्दा कई बार लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार के सामने उठाया गया जिसके बाद डेडलाइन बढ़ाने का फैसला किया गया।

EPFO EXTENDED uan aadhaar linking deadline 1st september

महंगाई भत्ता(DA) को लेकर आई एक बड़ी खुशखबरी, कुल 1.1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को जल्द मिलेगी राहत

15 जून को एक सर्कुलर जारी करते हुए EPFO ने बताया कि अब UAN से आधार को लिंक करने की डेडलाइन 1 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

अगर इसकी डेडलाइन नहीं बढ़ी होती तो जिन लोगों ने आधार से UAN को लिंक नहीं किया होता उनके PF का पैसा अकाउंट में नहीं जाता।

हालांकि अब तीन महीने का वक्त मिल गया। पहले यह 1 जून 2021 से ही लागू होने वाला था।

EPFO के करीब 22 करोड़ अकाउंट्स हैं और 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है। 

EPFO EXTENDED uan aadhaar linking deadline 1st september

देश भर में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है l तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र में जहाँ एक दिन में  20 से 50 हजार तक नए कोरोना केस आ रहे थे

वहां अब नए कोरोना मरीज आधे से भी काफी कम हो गए है l धीरे-धीरे पुरे भारत में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है l 

Priyanka Jain