farmer protest rail roko andolan against farm laws delhi up punjab haryana live updates
नई दिल्ली (समयधारा) : देश के किसानों ने अपने आंदोलन को आज और तेज कर दिया l
जिसके चलते देश भर में आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन उन्होंने शुरू कर दिया है l
बिहार में जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) ने पटना जंक्शन पर एक मंच बनाकार किसानों के रेल रोको आंदोलन का समर्थन कर रहे हैl
वही एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने टिकरी बॉर्डर, पंडित श्रीराम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी, ब्रिगेडियर और होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों के लिए ENTRY/EXIT को बंद कर दिया गया है l
दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है l किसानों के रेल रोको अभियान का असर दिख रहा है l
अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है l
ALERT..! Google Chrome के है आदि, अब इन डिवाइस पर नहीं करेगा Browser काम
गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है l
अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है l
भारतीय किसान यूनियन ऑन किसान ‘रेल रोको’ के राकेश टिकैत ने कहा राकेश आंदोलन दोपहर 12 बजे शुरू होगा और दोपहर 3-4 बजे तक चलेगा।
आम आदमी सावधान…! क्या आपको भी लग रही है रसोई गैस महंगी..? अभी और भी बढ़ेगें दाम..!
ट्रेनें वैसे भी थम नहीं रही हैं। यह शांति से किया जाएगा। हम लोगों को पानी, दूध, लस्सी और फल प्रदान करेंगे, जो फंसे हुए पाए जाएंगे।
हम उन्हें अपने मुद्दे बताएंगे l
farmer protest rail roko andolan against farm laws delhi up punjab haryana live updates
ANI ने राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन से जब पूछा कि क्या किसानों का आंदोलन पश्चिम बंगाल तक भी बढ़ाया जाएगा?
बड़ी खबर BB14 के घर से निक्की तम्बोली ने झटका घांसू ऑफर..! हुई घर से बेघर..!!
उन्होंने जवाब दिया – हाँ। उनकी फसल एमएसपी पर नहीं बेची जा रही है। हमें चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। हम वहां के किसानों से बात करेंगेl