चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कमेटी के चैयरमेन बने जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

तीनों चीफ में सीनियर मोस्ट होने की वजह से जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को चैयरमेन ऑफ द चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कमेटी की जिम्मेदारी दी गयी

general-manoj-mukund-naravane appointed-as-chairman-of-chiefs-of-defense-staff-committee, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कमेटी के चैयरमेन बने जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

general-manoj-mukund-naravane appointed-as-chairman-of-chiefs-of-defense-staff-committee 

नई दिल्ली : 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद CDS का पद खाली हो गया है l

इस वजह से तीनों चीफ में सीनियर मोस्ट होने की वजह से जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को चैयरमेन ऑफ द चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कमेटी की जिम्मेदारी दी गयी हैl

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को चैयरमेन ऑफ द चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ कमेटी की जिम्मेदारी दी गयी

 

सेना के बाकी दोनों अंगों के चीफ वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार इनसे जूनियर हैं, इसलिए दोनों यह पद संभाल नही सकते हैंl

CDS बिपिन रावत का चॉपर गिरा या हुआ क्रैश? सामने आएं वीडियो से उठे सवाल

गौरतलब है कि जब सरकार ने दिसंबर 2019 में पहले सीडीएस पद के जनरल रावत के नाम का ऐलान किया था

तो चेयरमैन का पद सीडीएस के साथ-साथ जनरल बिपिन रावत के पास चला गया l 

general-manoj-mukund-naravane appointed-as-chairman-of-chiefs-of-defense-staff-committee 

cds-general-bipin-rawat-wife-and-13-others died-in-helicopter-crash pm-modi-rajnath-singh-condole, Breaking News : हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत

हालांकि उससे पहले सेना के तीनों अंगों में तालमेल के लिये सेना में चैयरमेन ऑफ द चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का पद थाl 

उस वक्त तीनों चीफ में जो वरिष्ठ होता था वह यह पद संभाल लेता था l अब जबकि सीडीएस का पद खाली है,

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनें जनरल बिपिन रावत

इसलिए पुरानी परंपरा फिर से बहाल हो गई है, ताकि सेना के बीच आपसी तालमेल के कामकाज में कोई दिक्कत ना होl

जब सरकार सीडीएस का ऐलान करेगी तो अपने आप यह पद उनके पास चला जायेगाl संभावना है कि 

CDS बिपिन रावत का बयान चीन भारत पर Cyber Attack करने में सक्षम

तीनों चीफ में वरिष्ठ होने की वजह से थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ही को सरकार सीडीएस बनाएगीl

general-manoj-mukund-naravane appointed-as-chairman-of-chiefs-of-defense-staff-committee 

बता दें कि जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर, 2019 को जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को 28वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला थाl

बिपिन रावत को तब देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया थाl उसके पहले तक नरवणे उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे थेl

CDS बिपिन रावत को pm मोदी, राजनाथ सिंह सहित कई लोगो ने दी श्रद्धांजलि

सितंबर, 2019 में उप सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले नरवणे ने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व किया थाl जो चीन से लगने वाली करीब 4000 किलोमीटर लंबी भारतीय सीमा पर नजर रखती हैl

Radha Kashyap: