मार्च से मई तक भीषण तिलमिलाती गर्मी के लिए हो जाओं तैयार

इस साल गर्मी का बरपेगा कहर, AC-Refrigerator-Cooler की होगी धमाकेदार बिक्री

Get ready for the scorching heat in this summer , मार्च से मई तक भीषण तिलमिलाती गर्मी के लिए हो जाओं तैयार, summer 2021 news updates in hindi

Get ready for the scorching heat in this summer 

नई दिल्ली (समयधारा) : उत्तर भारत सहित पूरे देश में गर्मी का कहर बरपेगा l

इसकी झलक फरवरी के अंतिम सप्ताह में ही लोगों को नजर आ गयी थी l

और अब मौसम विभाग की माने तो मार्च से मई तक गर्मी से देशवासियों का बुरा हाल होने वाला है l 

इस बार गर्मी अपने चरम पर रहेगी l सूर्य देवता अपना प्रकोप बढ़ाने वाले है l

इस वजह से AC-Refrigerator-Cooler की होगी धमाकेदार बिक्री होने की पूरी संभावना है l

इसके लिए कई कंपनीज ने पहले से ही तैयारी कर रखी है l 

कोरोना से जो 2020 में उन्हें लोस हुआ था उसकी भरपाई वह इस सीजन में करना चाहेंगे l 

Get ready for the scorching heat in this summer 

व्हाइट गुड्स बनाने वाली कंपनियों के लिए पिछला साल काफी खराब गया था

लेकिन इस साल कंपनियां पुरानी और नई मांग के चलते अच्छा कारोबार करने की उम्मीद कर रही हैं।

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board, DJB) ने जल्द शुरू होने वाले गर्मी के महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारी करने का दावा किया है,

लेकिन फिर भी दिल्लीवासियों को इस बार गर्मियों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

 

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।