breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

टूलकिट केस : दिशा रवि की गिरफ्तारी पर प्रदर्शन, पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम ने की निंदा

21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है.

greta thanberg toolkit case  protest against disha ravi arrest  former Finance Minister Chidambaram condemned

नई दिल्ली (समयधारा) : 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) की गिरफ्तारी पर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है l

वही कई लोगों ने दिशा रवि की गिरफ्तारी पर दुःख जताया है l पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा 

भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है।

मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।

यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है,

तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है।

चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है!

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को लाल किला हिंसा-प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने कल पहली गिरफ्तारी की l

21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया l

greta thanberg toolkit case  protest against disha ravi arrest  former Finance Minister Chidambaram condemned

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की एक कोर्ट में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को पेश किया।

जहां कोर्ट ने 5 दिन की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में भेज दिया।

अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर देश भर में बवाल मच गया है l

ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि (Disha Ravi) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।

4 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर एक केस दर्ज किया था। दिशा पर आरोप है कि उसने किसाने से जुड़े टूलकिट को एडिट किया और उसे आगे फॉरवर्ड किया।

दिशा ने साल 2018 में ग्लोबल क्लाइमेट स्ट्राइक मूवमेंट शुरू करने वाली संस्था FFF की को-फाउंडर हैं।

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की एक कोर्ट में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को पेश किया।

जहां कोर्ट ने 5 दिन की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि दिशा ने माउंट कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है।

greta thanberg toolkit case  protest against disha ravi arrest  former Finance Minister Chidambaram condemned

वो फिलहाल गुड मिल्क कंपनी में कलीनरी एक्सपीरियंस मैनेजर हैं। दिशा के पिता  एथलेटिक कोच हैं और उनकी मां गृहिणी हैं।

किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा हुई थी।

किसान आंदोलन  में विदेशी हस्तियों के बीत हुए ट्वीट विवाद पर दिल्ली पुलिस ने टूलकिट को लेकर केस दर्ज किया था।

टूलकिट मामले में अब दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button