breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

ICC WTC Final INDvsNZ Day 3 Highlights : न्यूज़ीलैण्ड मजबूत स्थिति में-101/2 (IND-217)

World Test Championship के फाइनल में भारत को 217 पर पेवेलियन की राह दिखा न्यूज़ीलैण्ड ने अपना दबदबा बनाया

ICC World Test Championship Final 2021 INDvsNZ Day 3 Highlights in Hindi

साउथम्पटन (समयधारा) : ICC के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फिनाले में भारत और न्यूज़ीलैण्ड का मुकाबला जारी है l 

इस मुकाबले में आज तीसरा दिन न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा l संडे के दिन भारतीय टीम मात्र 217 ही बना पायीl 

काइल जैमीसन ने शानदार 5 विकेट लेकर भारतीय टीम को पवेलियन भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l 

इसके बाद न्यूज़ीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर की बदौलत,

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूज़ीलैण्ड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए l

वह भारत के 217 रनों से अब केवल 116 रन पीछे हैl खराब रोशनी के कारण आधा घंटा पहले ही मैच समाप्त कर दिया गयाl 

ICC World Test Championship Final 2021 INDvsNZ Day 3 Highlights in Hindi

भारतीय की पहली पारी 

भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया  लेकिन 71 रन के अंदर बाकी बचें सातों विकेट गंवा दिए।

इसका श्रेय न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों और कप्तान विलियमसन को जाता है

जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर कप्तान कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) के लिए अच्छी तरह से जाल बिछाया।

जैमीसन ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि नील वैगनर (40 रन देकर दो), ट्रेंट बोल्ट (47 रन देकर दो) और टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने बाकी पांच विकेट निकाले।

कीवी गेंदबाजों ने कोहली के लिए लगातार ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करके उनकी एकाग्रता की परीक्षा ली

जबकि रहाणे को उन्हें शॉर्ट पिच गेंदें करके उन्हें पुल शॉट खेलने के लिए ललचाया।

ICC World Test Championship Final 2021 INDvsNZ Day 3 Highlights in Hindi

इस बीच विलियमसन ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव भारतीयों को किसी भी गेंदबाज को समझने का अवसर नहीं दिया।

भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया

और पहले सत्र में चार विकेट के एवज में 65 रन जोड़कर लंच तक स्कोर सात विकेट पर 211 रन तक पहुंचाया।

भारत के पुछल्ले बल्लेबाज नयी गेंद के सामने देर तक नहीं टिक पाए।

न्यूजीलैंड ने लंच के बाद बाकी बचे तीनों विकेट 19 गेंद और छह रन के अंदर निकालकर भारतीय पारी का अंत किया।

ICC World Test Championship Final 2021 INDvsNZ Day 3 Highlights in Hindi

न्यूज़ीलैण्ड की पहली पारी : 

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की l भारतीय गेंदबाजों को कीवी गेंदबाजों की तरह स्विंग नहीं मिली लेकिन उन्होंने सीम का अच्छा उपयोग किया।

न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी टॉम लाथम (104 गेंदों पर 30) और कॉनवे (153 गेंदों पर 54 रन) ने हालांकि 34 ओवर तक उन्हें सफलता नहीं मिलने दी और इस बीच 70 रन जोड़े।

जसप्रीत बुमराह ने लगातार 140 किमी रफ्तार से गेंदें की, ईशांत शर्मा ने अच्छी लाइन व लेंथ पकड़े रखी

वही मोहम्मद शमी अपनी सटीकता से विकेट लेने के करीब नजर आए। इन सभी के दबाव का फायदा आखिर में रविचंद्रन अश्विन (20 रन देकर एक) को मिला

जिनकी फ्लाइट लेती गेंद पर ड्राइव करने के प्रयास में लाथम ने एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच थमा दिया।

कोहली ने इस बीच गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए और ऐसे में कॉनवे ने ईशांत शर्मा (19 रन देकर एक) ने अपने नए स्पैल में ढीला शॉट खेलकर शमी ने मिडऑन पर आसान कैच लिया।

इस ओवर के बाद दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।

उस समय कप्तान केन विलियमसन 12 रन पर खेल रहे थे जबकि अनुभवी रोस टेलर को अभी खाता खोलना है।

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button