देश की अन्य ताजा खबरें

देशभर में सिमटता कोरोना आज 311170 नए केस, मौतें-4077

कोरोना के कुल मामलें :-2,46,84,077 एक्टिव केस :-36,18,458 ठीक हुए मरीज :-2,07,95,355 मौतें :-2,70,284 कुल वैक्सीनेशन :-18.2cr

Share

 india corona news updates last 24 hours 311170 new cases 4077 deaths

नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना की दूसरी लहर  का असर अब कम होने लगा है l

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,11,170 नए केस सामने आये वही मौत का आंकड़ा 4077 मौतें दर्ज की गयी l 

 देश भर खासकर दक्षिण भारत में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामलें सामने आ रहे है l

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में  41664 से ज्यादा कोरोना के नए मामलें सामने आये है l 

एक के बाद एक कोरोना से होने वाली मौतों ने चिंता की नई लकीर खीच दी है l

महाराष्ट्र-दिल्ली- कर्नाटका-उत्तर प्रदेश- बिहार-तमिलनाडु-आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना ने कहर बरपा रखा है l

ALERT..! हवा से फ़ैलता है कोरोना…, घंटो तक हवा में तैरता है वायरस

हम आपको बताएँगे देश भर के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य व पिछले 24 घंटो के कोरोना आंकड़े,  साथ ही साथ कितनी मौते दर्ज की गयी l 

सबसे पहले बताते है देश के पिछले 24 घंटे के कोरोना के आंकडें (corona ke record mamle ek din me 31483 naye case)

 india corona news updates last 24 hours 311170 new cases 4077 deaths

  • कोरोना के कुल मामलें :-  2,46,84,077 (3,11,170 नए केस )
  • कोरोना के कुल एक्टिव केस :-  36,18,458 (55,344)
  • कोरोना के कुल ठीक हुए मरीज :-  2,07,95,355 (3,62,437)
  • कोरोना से कुल मौतें :-  2,70,284 (4,077)
  • कोरोना की कुल वैक्सीनेशन :-  18.2cr (17,33,232)

पिछले 7 दिनों में देशभर में कोरोना के मामलें इस प्रकार है 

  • 16 मई 2021 –  3,11,170 केस – 4,077 मौतें
  • 15 मई 2021 – 3,26,098 केस – 3,890 मौतें
  • 14 मई 2021 – 3,43,144 केस – 4,000 मौतें
  • 13 मई 2021 – 3,62,727 केस – 4,120 मौतें
  • 12 मई 2021 –  3,48,421 केस – 4,205 मौतें
  • 11 मई 2021 –  3,29,942 केस – 3,876 मौतें
  • 10 मई 2021 –  3,66,161 केस – 3523 मौतें

कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है l वही कई राज्यों में कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की गयी है l 

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य इस प्रकार है l

(1) महाराष्ट्र – 53,44,063 (34,848)  व  मौतें – 80,512 (960)

(2) कर्नाटका – 21,71,931 (41,664)  व मौतें – 21,434 (349)

(3) केरल – 21,18,263 (32,680) व  मौतें – 6,339 (96)

 india corona news updates last 24 hours 311170 new cases 4077 deaths

(4) उत्तरप्रदेश  – 16,09,140 (12,513)  व  मौतें – 17,238 (281)

(5) तमिलनाडू   – 15,65,035 (33,658)  व  मौतें – 17,359 (303)

(6) आंध्रप्रदेश– 14,11,320 (22,517) व मौतें – 9,271 (98) 

(7) दिल्ली – 13,87,411 (6,430) व  मौतें – 21,244 (337)

(8) पश्चिमबंगाल – 11,14,313 (19,511)  व  मौतें – 13,137 (144)

(9) छतीसगढ़ – 9,07,589 (7,664)  व  मौतें – 11,590 (129)

(10) राजस्थान – 8,49,389 (13,575)  व  मौतें – 6,621 (149) 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अपनी पिक के बाद काफी कम हुआ है l 

राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 6,430 नए मामले सामने आये l जो पिछले दिनों से काफी कम है l 

पर मौत के आंकड़े अभी भी डराने वाले है l दिल्ली में 24 घंटों में 337 मरीजों की मौत हो गयी l 

इन नये मामलों और मौतों से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,87,411 हो गई है l 

वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 21,244 हो गई है l  india corona news updates last 24 hours 311170 new cases 4077 deaths

COVID-19:कोरोना के नए वेरिएंट में कौनसा मास्क है कारगर?घर पर पहनें या नहीं,जानें

कोरान संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है l 

एक तरफ जहां देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है l वहीं दूसरी तरफ 9 राज्यों में अब कोरोना केस का ग्राफ भी नीचे जा रहा है l 

क्या है ब्लैक फंगस…? कोरोना काल की इस नई आफत का जानिए सही इलाज

लेकिन ऐसे 187 जिले भी हैं जहां पर कोरोना के पिछले 2 हफ्ते के दौरान नए केसों में कमी देखने को मिली है l 

इससे पहले कोरोना ने राजधानी दिल्ली सहित देश भर में कोहराम मचा रखा था l पर पिछले 24 से 72 घंटो में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी देखने को मिली है l 

इस तरह से अगर बात करें कोरोना के नए मामलों की तो उसमे तो कमी आई है पर मौत के आंकड़े अभी भी भयावह है l

दिल्ली में वैक्सीन की कमी से भी टीकाकरण को जो अभियान जारी था उसमे रुकावट आई है l 

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।