india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501
नई दिल्ली (समयधारा) : पिछले 24 घंटे में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड l नए मामले 2,61,500
कोरोना के कहर का आलम यह है कि राजधानी दिल्ली में सिर्फ 100 ICU बेड बचे है l
हम आपको बताएँगे देश भर के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य व पिछले 24 घंटो के कोरोनाआंकड़े, साथ ही साथ कितनी मौते दर्ज की गयी l
सबसे पहले बताते है देश के पिछले 24 घंटे के कोरोना की देशभर की ख़बरें
- कोरोना के कुल मामलें :- 1,47,88,109 (2,61,500 नए केस )
- कोरोना के कुल एक्टिव केस :- 18,01,316 (1,21,576)
- कोरोना के कुल ठीक हुए मरीज :- 1,28,09,643 (1,38,423)
- कोरोना से कुल मौतें :- 1,77,150 (1,501)
- कोरोना की कुल वैक्सीनेशन :- 12.3cr (26,84,956)
कोरोना के नए विस्फोट ने फिर दहलाया l कई मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा तो कईयों को हॉस्पिटल नहीं l
कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन की जारी है l जिसमे राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान आदि राज्य आते है,
वही कई राज्यों में कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की गयी है l
अब बात करते है देश भर के राज्यों के हाल की (india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501 )
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर जारी है l पिछले 24 घंटे में करीब 67,123 कोरोना के नए मामलें दर्ज किये गए l
इसके बाद उत्तरप्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलें दर्ज किये गए l उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27,334 कोरोना के मामलें दर्ज हुए l
राजधानी दिल्ली कोरोना का सबसे बड़ा शहर बन गया है l दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24,375 हजार के करीब केस आये है l
मुंबई-सूरत-लखनऊ सहित कई राज्यों में कोरोना का जाल लगातार फैलता जा रहा है l
लाल किला, ताजमहल सहित कई इतिहासिक इमारतें बंद है l रविवार का दिन लगभग भारत के अभी बड़े राज्यों में लॉकडाउन है l
वहीं बात करें राज्यों की तो सबसे ज्यादा नए मामलों में महाराष्ट्र अभी भी नंबर 1 पर चल रहा है l
india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501
पर मुंबई से ज्यादा अब राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हो रहा है l
इसलिए यहाँ वीकेंड लॉकडाउन जारी है l
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य इस प्रकार है l
(1) महाराष्ट्र – 37,70,707 (67,123) व मौतें – 59,970 (419)
(2) केरल – 12,21,167 (13,835) व मौतें – 4,904 (27)
(3) कर्नाटका – 11,41,998 (17,489) व मौतें – 13,270 (80)
(4) तमिलनाडू – 9,80,728 (9,344) व मौतें – 13,071 (39)
(5) आंध्रप्रदेश – 9,55,455 (7,224) व मौतें – 7,388 (15)
(6) दिल्ली – 8,27,998 (24,375) व मौतें – 11,960 (167)
(7) उत्तरप्रदेश – 8,21,054 (27,334) व मौतें – 9,703 (120)
(8) पश्चिमबंगाल – 6,51,508 (7,713) व मौतें – 10,540 (34)
(9) छतीसगढ़ – 5,32,495 (16,083) व मौतें – 5,738 (158)
(10) राजस्थान – 4,04,355 (9,046) व मौतें – 3,109 (37)
कल 17 अप्रैल को कोरोना वायरस की TOP 10 राज्यों की स्थिति प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 37,03,584 (63,729) व मौतें – 59,551 (398)
- केरल – 12,07,332 (10,031) व मौतें – 4,877 (21)
- कर्नाटका – 11,24,509 (14,859) व मौतें – 13,190 (78)
- तमिलनाडू – 9,71,384 (8,449) व मौतें – 13,032 (33)
- आंध्रप्रदेश – 9,48,231 (6,096) व मौतें – 7,373 (20)
- दिल्ली – 8,03,623 (19,486) व मौतें – 11,793 (141)
- उत्तरप्रदेश – 7,93,720 (27,360) व मौतें – 9,583 (103)
- पश्चिमबंगाल – 6,43,795 (6,910) व मौतें – 10,506 (26)
- छतीसगढ़ – 5,16,412 (14,912) व मौतें – 5,580 (138)
- राजस्थान – 3,39,309 (7,359) व मौतें – 3,072 (31)
16 अप्रैल को कोरोना वायरस की TOP 10 राज्यों की स्थिति प्रकार है l
india corona updates in hindi : corona cases in last 24 hours 261500 deaths toll 1501
- महाराष्ट्र – 36,39,855 (61,695) व मौतें – 59,153 (349)
- केरल – 11,97,301 (8,126) व मौतें – 4,856 (20)
- कर्नाटका – 11,09,650 (14,738) व मौतें – 13,112 (66)
- तमिलनाडू – 9,62,935 (7,987) व मौतें – 12,999 (29)
- आंध्रप्रदेश – 9,42,135 (5,086) व मौतें – 7,353 (14)
- दिल्ली – 7,84,137 (16,669) व मौतें – 11,652 (112)
- उत्तरप्रदेश – 7,66,360 (22,339) व मौतें – 9,480 (104)
- पश्चिमबंगाल – 6,36,885 (6,769) व मौतें – 10,458 (22)
- छतीसगढ़ – 5,01,500 (15,256) व मौतें – 5,442 (135)
- राजस्थान – 3,87,950 (6,658) व मौतें – 3,041 (33)
इस तरह से भारत के यह टॉप 10 कोरोना वायरस संक्रमित राज्य है l इन राज्यों से ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे है l
अब बात करते है कोरोना के विस्फोट की वजह से राज्यों के हाल की l
अलग-अलग राज्यों में कई जगह वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है l
इन राज्यों में राजस्थान-दिल्ली-मध्यप्रदेश सहित देश भर के कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है l
बात करें नए कोरोना के 10 लाख मरीजों की तो कोरोना की इस दूसरी लहर में 10 लाख के आंकड़े को महज 57 दिनों में पार हो गए l
जबकि पहली लहर में इस आंकड़े को पार करने में 98 दिनों का समय लगा था l
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10,46,631 मरीज इस वक्त उपचारधीन हैं,
यानी कि या तो वह डॉक्टरों के दिशा निर्देशों से होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पतालों में भर्ती हैं l