Indian Railways rules in hindi Rights of passengers traveling in Railway
नयी दिल्ली (समयधारा) : अक्सर हम में से कई लोग ट्रेन में सफ़र करते है l ट्रेन में यात्रा के दौरान कई ऐसे नियम है जिनसे हम अनजान है l
इन नियमों की जानकारी न होने की वजह से कई बार हमें परेशानीयों का सामना करना पढ़ता है l
आज हम आपको ट्रेन में सफ़र के दौरान ट्रेन के कई ऐसे नियमों की जानकारी देंगे जिससे आपका सफ़र सुहाना आरामदायक और सुखद हो l
पहले कुछ ऐसे सवाल ले लेते है जिनका जवाब शायद आप में से कई लोगों को पता नहीं है l
- क्या स्लीपर क्लास में हम पूरा दिन सो कर सफ़र कर सकते है..?
- क्या स्लीपर रिज़र्व सीट पर आप किसी भी अन्य व्यक्ति को बिठा कर यात्रा कर सकते है..? या रिज़र्व बर्थ में यात्रा के नियम क्या है..?
- क्या TTE कभी भी आपकी टिकट चेक कर सकता है..?
- आपकी ट्रेन छुट जाने पर अन्य स्टेशन से आप फिर से वही ट्रेन पकड़ सकते है क्या..? क्या है नियम..?
- आपकी रिज़र्व सीट अगर मिडल बर्थ है तो आप सो कर यात्रा कर सकते है..?
- क्या स्लीपर क्लास में हम पूरा दिन सो कर सफ़र कर सकते है..?
यह सबसे बड़ा सवाल है की ट्रेन के स्लीपर क्लास या 3AC/2AC या फिर रिज़र्व कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन में पूरा दिन सो कर सफ़र कर सकते है..?
जी नहीं रेलवे के नियमों के अनुसार आप सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही सो कर यात्रा कर सकते है l
इस बीच आपको कोई भी व्यक्ति आपकी सीट पर सोने से रोक नहीं सकता l
पर अगर आप रात 10 बजे से पहले अपनी सीट पर सोना चाहते है तो यह पूरी तरह से आपके संग यात्रा कर रहे यात्री पर निर्भर होगा l
हां अगर आपकी सीट अपर बर्थ यानी उपर वाली सीट मिली है तो आप आराम से बिना किसी परेशानी के सो कर यात्रा कर सकते है l
Indian Railways rules in hindi Rights of passengers traveling in Railway
- क्या स्लीपर रिज़र्व सीट पर आप किसी भी अन्य व्यक्ति को बिठा कर यात्रा कर सकते है..? या रिज़र्व बर्थ में यात्रा के नियम क्या है..?
अगर आपको कन्फर्म रिज़र्व सीट मिली है और आप अपने साथ किसी अन्य यात्री अपने परिवार या मित्र को अपनी सीट पर बैठा कर यात्रा कराना चाहते है तो यह मुमकिन है l
बशर्ते आपने अपने साथी की रिज़र्व टिकट ली हो l आप जनरल टिकट पर उसे अपने साथ नहीं रख सकते l
इमरजेंसी में अगर आपने जनरल टिकट ली है तो आप TT से फाइन ले कर रिज़र्व बर्थ में यात्रा कर सकते है l
- क्या TT कभी भी आपकी टिकट चेक कर सकता है..?
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आप सफर के दौरान सो रहे हैं तो टीटीई (TTE)भी आपको नहीं उठा सकता।
अगर कोई यात्री सुबह से ट्रेन में सफर कर रहा है तो रात 10 बजे के बाद टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता।
यानी टीटीई रात 10 बजे के बाद यात्रियों को टिकट या आईडी दिखाने के लिए नहीं कह सकता।
टीटीई को यह अधिकार है कि वह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच ही यात्रियों के टिकट की चेक कर सकता है।
Indian Railways rules in hindi Rights of passengers traveling in Railway
जो यात्री सुबह से यात्रा कर रहे हैं, उन्हें टीटीई नींद से जगा भी सकता है, क्योंकि टीटीई के पास सभी यात्रियों की एक सूची होती है,
जिसमें उन्हें पता होता है कि कौन सी सीट, कौन सी यात्रा, कहां से कहां तक की है। यानी, सुबह यात्रा करने वाले यात्रियों का टिकट सुबह ही चेक किया गया होगा।
रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में चढ़ता है
तो टीटीई को यह अधिकार है कि वह आकर आपका टिकट और आईडी चेक कर सकता है।
- आपकी ट्रेन छुट जाने पर अन्य स्टेशन से आप फिर से वही ट्रेन पकड़ सकते है क्या..? क्या है नियम..?
ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अगर ट्रेन छुट गयी है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है l
रेलवे में टू स्टॉप (two stop) का भी नियम है। यानी अगर कोई यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहा है और अपनी सीट पर नहीं पहुंचा है तो
टीटीई आपकी सीट ट्रेन के अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे के लिए किसी अन्य यात्री को आवंटित नहीं कर सकता है।
इसका मतलब यह है कि अगर यात्री आपके बोर्डिंग स्टेशन के अगले 2 स्टेशनों तक सीट पर नहीं पहुंचता है,
तो टीटीई यह मान लेगा कि आरक्षित सीट के यात्री ने ट्रेन नहीं पकड़ी है और तीसरे स्टॉप को पार करने के बाद टीटीई आपकी सीट दूसरे को आवंटित कर देगा।
- आपकी रिज़र्व सीट अगर मिडल बर्थ है तो आप सो कर यात्रा कर सकते है..?
Indian Railways rules in hindi Rights of passengers traveling in Railway
आपने देखा होगा कि यात्रा के दौरान ज्यादातर समय कुछ ऐसे यात्री होते हैं जो निचली बर्थ में यात्रा कर रहे होते हैं, और रात के 10 बजे के बाद सोने की बात करते हैं।
ऐसे में मिडिल बर्थ में आरक्षित यात्रियों को न केवल उनके इंतजार में उठना पड़ता है, बल्कि उनकी दया का भी इंतजार करना पड़ता है।
रेलवे के नियम के मुताबिक मिडिल बर्थ पर सफर करने वाले यात्री रात 10 बजे के बाद अपनी सीट खोलकर सो सकते हैं।
साथ ही सुबह 6 बजे के बाद मिडिल बर्थ वाले यात्रियों को सीट खोलनी होती है,
ताकि सुबह नीचे के यात्री अपनी सीट पर बैठकर अपनी सुविधानुसार यात्रा कर सकें।