दिवाली सेल- Flipkart-Amazon-Myntra या फिर कोई अन्य e-Commerce प्लेटफार्म सभी सेल की सारी डिटेल्स

अगर घर बैठें या मोबाइल पर करनी है शॉपिंग तो एक बार जरुर चेक करें यह सारी वेबसाइट जो आपकी शॉपिंग को बना देगी बेहद ही आसान और सस्ती.

दिवाली सेल e-Commerce प्लेटफार्म पर जारी सभी सेल की सारी डिटेल्स,diwali sale news

janiye amazon flipkart myntra shopclues aadi ki diwali sale

नईं दिल्ली (समयधारा) : देश भर में इस बार कोरोना का कहर कम है पिछली दिवाली से यह दिवाली में लोग ज्यादा अच्छी तरह से मनाएंगे l 

अब दिवाली है तो सभी तरफ सेल तो होगा ही l लोग ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग करेंगे l ऐसे में कई लोग टाइम सेल की वजह से घर बैठें ही शॉपिंग करते है l

इसके फायदे भी अनेक है l पर कई बार हम यह नहीं जान पाते की कौन सा प्रोडक्ट कहाँ पर सस्ता और अच्छा मिलेगा l 

आज हम आपको दिवाली के दौरान जारी सभी ऑनलाइन शॉपिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के बारें में जारी सेल की सभी और सटीक जानकारी देंगे,

जिससे आपकी शॉपिंग अच्छी तरह से और सस्ती हो जाएँ l 

इस समय मुख्यतः लोग अमेज़न या फिर फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है l

और यही दो वेब साईट है जहाँ आपको सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स व डिस्काउंट ऑफर्स की भरमार है l

janiye amazon flipkart myntra shopclues aadi ki diwali sale

हम पहले इन दो प्लेटफॉर्म्स की ऑनलाइन सेल के बारे में बताएँगे फिर आगे दिवाली सेल या फिर ऐसे प्लेटफॉर्म्स के बारें में जानकारी देंगे

जहाँ से आपको शॉपिंग करना आसान ही नहीं सस्ता भी होगा l

द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (The Great Indian Festival Sale)

amazon इंडिया का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2 नवंबर को समाप्त हो रहा है l यह सेल अन्य सेल से काफी अलग है l

इस सेल में आप अगर शॉपिंग करते है तो आपको डिस्काउंट तो मिलेंगे ही पर साथ ही साथ फ्री डिलीवरी – नो कॉस्ट ईएमआई सहित

क्रेडिट कार्ड पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट व शॉप टुडे पे लेटर की सुविधा भी मिलती है जो इसे अन्य सेल से अलग करती है l

janiye amazon flipkart myntra shopclues aadi ki diwali sale

वही सैमसंग, बोट सहित कई ब्रांड्स पर आपको भारी डिस्काउंट ऑफर की भरमार है l

अगर आपको सस्ते नए इलेक्ट्रोनिक गैजेट की तलाश है तो आपकी यह तलाश यहाँ खत्म हो जायेगी l

वही शॉपिंग की अमेज़न सुरक्षा व डिलीवरी की गारंटी किसी भी अनजान प्लेटफार्म से ज्यादा है l

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Big Diwali Sale)

Flipkart एक बार फिर से दिवाली सेल लेकर आ रहा है। ये सेल 28 अक्टूबर से शुरू होगी और 3 नवंबर तक जारी रहेगी।

फ्लिपकार्ट ने  17 अक्टूबर को बिग बिलियन सेल का आयोजन किया था। अब दिवाली से पहले इस नई सेल में Flipkart प्लस मेंबर्स को एक दिन पहले ही शॉपिंग का एक्सेस मिल जाएगा।

यानी वह 27 अक्टूबर कल से खरीदारी कर सकते हैं। इस सेल में मोबाइल, टीवी पर कई डिस्काउंट और EMI के विकल्प मिल रहे हैंl

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में SBI कार्ड्स पर ग्राहकों को अधिकतम 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट में सेल में स्मार्टफोन पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रहा है।

इस गिनती में Xiaomi, Apple और Realme जैसी कंपनियों के मोबाइल पर बड़ें ऑफर्स मिल रहे हैं।

janiye amazon flipkart myntra shopclues aadi ki diwali sale

  • iPhone 12 और iPhone 12 mini
  • Oppo Reno 6 5G
  • Google Pixel 4a
  • Realme Narzo 50A
  • Poco X3 Pro

इन सभी स्मार्टफोन में जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है l वही फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को कार्ड से शॉपिंग करने पर अलग से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है l

अमिताभ बच्चन जैसे महानायक को अपने साथ जोड़ कर फ्लिपकार्ट ने पहले ही दिवाली सेल में अपनी बढ़त बना ली है l

शॉपक्लूस दिवाली सेल (shopclues Diwali Sale)

shopclues भी हर बार की तरह इस बार दिवाली सेल लाया है l फ्लाइट बुकिंग से लेकर शॉपिंग पर सभी तरह के डिस्काउंट इस प्लेटफार्म पर आपको मिल जायेंगे l

महा दिवाली सेल (Myntra Maha Diwali Sale) 

अगर आप कपडें खरीदना चाहते है तो Myntra की महा दिवाली सेल आपके लिए फायदेमंद रहेगी l

यहाँ से आप अपने पूरे परिवार के लिए शॉपिंग कर सकते हो साथ ही मिलेगा भारी भरकम डिस्काउंट l

इसी के साथ कई बड़े ब्रांड्स/बैंक अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर काफी डिस्काउंट ऑफर्स कर रहे है l

janiye amazon flipkart myntra shopclues aadi ki diwali sale

जैस की Lenova-Samsung-ICICI Bank-SBI-Libas-Mirraw-Freekamaal आदि l

तो दोस्तों अगर घर बैठें या मोबाइल पर करनी है शॉपिंग तो एक बार जरुर चेक करें यह सारी वेबसाइट जो आपकी शॉपिंग को बना देगी बेहद ही आसान और सस्ती l

समयधारा डेस्क: