देश की अन्य ताजा खबरें

1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ आम आदमी को लगेगा मोदी झटका/करंट..!

1st April 2021 से दूध-AC-TV-बिजली-कारें सहित कई चीजों के दामों में होगी भारी वृद्धि

Share

Milk Electricity Cars Bike AC TV Refrigerators  etc  Price Increase from 1st April 2021

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देशभर में आमलोग कोरोना वायरस से परेशान है l 

तो दूसरी तरफ आम आदमी को 1 अप्रैल से एक बार फिर मोदी झटका/करंट लगने वाला है l 

इस बार महंगाई अपनी सारी सीमाओं को तोड़ देगी l  गौरतलब है कि 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा।

इस बार यह फाइनेंशियल ईयर आम आदमी को जोरदार झटके के साथ शुरुआत कर रहा है।

रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली चीजों में महंगाई की बटन लगना तय है।

इसमें दूध, बिजली, एसी, बाइक से लेकर हवाई सफर, स्मार्ट फोन तक महंगा हो जाएगा।

इलेक्ट्निक सामान के दाम भी महंगे हो जाएंगे।

चलियें जानते है कि  1 अप्रैल से कौन सी चीजें हो सकती हैं महंगी : 

  • दूध के दाम
  • बिजली के दाम
  • टीवी के दाम
  • एसी -रेफ्रीजरेटर के दाम
  • हवाई सफ़र के दाम
  • कार के दाम

Milk Electricity Cars Bike AC TV Refrigerators  etc  Price Increase from 1st April 2021

अच्छी नींद का राज छुपा है, आपकी घर की रसोई में

  • दूध के दाम

दूध के दाम भी बढ़ने की संभावना है। किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने की जानकारी दी है। दूध के के दाम 3 रुपये बढ़ाकर 49 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की बात कही है। लिहाजा दूध से बने सभी उत्पादों के कीमत बढ़ सकती है।

  • बिजली के दाम

बिहार के लोगों को 1 अप्रैल से बिजली के बिल का भी झटका लग सकता है। बिजली बिल के दाम 9-10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

  • टीवी(TV)  के दाम

1 अप्रैल 20201 से टीवी खरीदना महंगा हो जाएगा। पिछले 8 महीनों से टीवी की दरों में लगातार इजाफा हो रहा है। टीवी बनाने वाली कंपनियों ने टीवी को भी PLI स्कीम्स में लाने की मांग की है। 1 अप्रैल 2021 से TV के दाम कम से कम 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है।

Milk Electricity Cars Bike AC TV Refrigerators  etc  Price Increase from 1st April 2021

  • एसी -रेफ्रीजरेटर के दाम

1 अप्रैल से एसी और रेफ्रिजरेटर (AC and Refrigerator) भी महंगा हो जाएगा। कंपनियां कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते AC की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। एयर कंडीशनर के दाम 15,00 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ाए जा सकते हैं। सिर्फ एक महीने में ग्लोबल मार्केट में ओपन-सेल (open-cell) पैनल के दाम में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है।

  • हवाई सफ़र के दाम

1 अप्रैल से हवाई सफर भी महंगा हो जाएगा। डोमेस्टिक फ्लाइट्स में किराया कम से कम 5 फीसदी बढ़ जाएगा। घरेलू यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस के नाम पर 200 रुपये और विदेशी यात्रियों को 12 डॉलर देने होंगे। DGCA से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल से ये नए नियम लागू होने वाले हैं।

  • वाहन के दाम

1 अप्रैल 2021 से कार और बाइक महंगे हो जाएंगे। इसकी वजह ये है कि इनको बनाने में लागत बढ़ गई है। अगर आप खरीदना चाहते हैं तो 31 मार्च तक खरीद लें, नहीं तो फिर 1 अप्रैल से दाम बढ़ जाएंगे। मारुति, Nissan जैसी कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। Nissan अपने दूसरे ब्रांड Datsun के गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने की भी घोषणा की है।

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बढ़ोतरी के तहत Hero scooters और बाइक के दाम 25,00 रुपये तक बढ़ जाएंगे।

 

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।