देश की अन्य ताजा खबरें

Corona Updates : कोरोना की फिर जोरदार दस्तक, महाराष्ट्र में एक दिन 15817 नए मामलें

महाराष्ट्र - केरल - तमिलनाडु - कर्नाटक - दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब  होते जा रहे है l

Share

New Corona updates in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) :

 देश भर में कोरोना ने एक बार फिर लोगों की नींद हराम कर के रख दी है l

महाराष्ट्र में 15000 से ज्यादा केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l 

महाराष्ट्र – केरल – तमिलनाडु – कर्नाटक – दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब  होते जा रहे है l

आज भी देश भर में 24,882 कोरोना के नए मामले सामने आये हैl

इसी के साथ देश भर में अब तक कोरोना के 1,13,33,728 मामलें आ गए हैl

जिनमे से आज के कुल 19,957 मरीज मिलकर कुल  1,09,73,260  मरीज ठीक भी हो गए है l 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर तहलका मचाया है l

अकेले महाराष्ट्र में 15,817 कोरोना के नए मामले सामने आये है l

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :

  1. महाराष्ट्र – 22,82,191  (14,317) व  मौतें – 52,723 (56)
  2. केरल – 10,87,443 (1,780) व  मौतें – 4,369 (14)
  3. कर्नाटका – 9,58,417 (833) व  मौतें – 12,386 (05)
  4. आंध्रप्रदेश – 8,91,388 (210) व  मौतें – 7,180 (01)
  5. तमिलनाडू – 8,58,272 (670) व  मौतें – 12,539 (04)
  6. दिल्ली – 6,42,870 (431) व  मौतें – 10,936 (02)
  7. उत्तरप्रदेश – 6,04,958 (167) व  मौतें – 8,743 (02)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,77,788 (277) व  मौतें – 10,287 (01)
  9. ओडिशा – 3,38,056 (64) व  मौतें – 1917 (00)
  10. राजस्थान – 3,22,518 (237)  व  मौतें – 2789 (00)

इससे पहले,

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में फिर लॉकडाउन की चेतावनी दी है l 

CM उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन (Strict lockdown) लागू किया जाएगा l

लॉकडाउन के उपायों की घोषणा करने से पहले सरकार अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने जा रही है.

”उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घूमने से बचने का आग्रह कर रही है l

इससे पहले मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच

”सख्त लॉकडाउन” लागू करने की घोषणा की. वह नागपुर के प्रभारी मंत्री हैं l New Corona updates in hindi

पिछले महीने अमरावती में लॉकडाउन लागू किया गया, जबकि अमरावती संभाग के अन्य जिलों में कुछ पाबंदियां लगाई गईं l

इस बीच मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां जे जे अस्पताल में ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली l

यह जानकारी राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. टीपी लहाने ने दी.उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और सास ने भी कोविड-19 का टीका लगवाया l

मुख्यमंत्री के साथ उनके बेटे एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे l New Corona updates in hindi

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।