breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

राखी 2020 : जानें कब है रक्षाबंधन, किस शुभ मुहूर्त पर भाई को बांधे रक्षा सूत्र

कोरोना काल में आ रहा है रक्षा बंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का संयोग, जाने राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

rakhi-or-raksha-bandhan-2020 date-shubh-muhurt-purnima savan-somvar-ka-mahtv
नई दिल्ली (समयधारा) : भारत देश त्योहारों का देश है l यहाँ विविध प्रकार के त्योहार मनाएं जाते है l 
इस बार कोरोना के वजह से भारत में  कई त्योहारों का मजा किरकिरा हो गया l
अब अगस्त महीने की शुरुआत हो रही है l और त्योहारों का मौसम भी शुरू हो रहा है l 
सबसे पहले अगस्त महीने में रक्षा बंधन का बेहद पवित्र पर्व  आ रहा है l 
रक्षा बंधन के पर्व पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानि राखी बांधती हैं,
जिस बदले में भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं इसके साथ ही उपहार आदि भी देते हैं l 
रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का त्योहार है l
इस त्यौहार में बहन अपने भाई की रक्षा के लिए उसकी कलाई पर एक धागा बांधती है l इसे रक्षा सूत्र (Raakhi) कहते है l   

rakhi-or-raksha-bandhan-2020 date-shubh-muhurt-purnima savan-somvar-ka-mahtv

भारतीय  पंचांग के अनुसार 3 अगस्त 2020 को कई विशेष योग का निर्माण हो रहा है l
इस दिन रक्षा बंधन के पर्व के साथ कई अन्य महत्व पूर्ण पर्व भी हैं l 
3 अगस्त को ही सावन के सोमवार का अंतिम व्रत भी है,  इस दिन सावन का 5 वां सोमवार है l 
इसके साथ ही 3 अगस्त को सावन की पूर्णिमा भी है l 
इस बार रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का संयोग भी बन रहा है,
जिसकी वजह से इस बार का रक्षाबंधन बहुत शुभ रहने वाला है l 
आप भी जानें रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat)
राखी बांधने के समय भद्रा काल नहीं होनी चाहिए l

rakhi-or-raksha-bandhan-2020 date-shubh-muhurt-purnima savan-somvar-ka-mahtv

कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया l 
3 अगस्त को भद्राकाल  सुबह 9 बजकर 29 मिनट(9.20am) तक है l 
राखी का त्योहार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा l 
दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही अच्छा समय है l 
इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में बहुत अच्छा मुहूर्त है l 
इस बार रक्षाबंधन के दिन कई महासंयोग बन रहे है l  रक्षाबंधन के दिन बहुत ही अच्छे ग्रह नक्षत्रों का संयोग बन रहा है l 
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस संयोग में सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं l 

rakhi-or-raksha-bandhan-2020 date-shubh-muhurt-purnima savan-somvar-ka-mahtv

इसके अलावा इस दिन आयुष्मान दीर्घायु योग है यानी भाई-बहन दोनों की आयु लंबी हो जाएगी l 
3 अगस्त को चंद्रमा का ही श्रवण नक्षत्र है l  मकर राशि का स्वामी शनि और सूर्य आपस मे समसप्तक योग बना रहे हैं l 
शनि और सूर्य दोनों आयु बढ़ाते हैं. ऐसा संयोग 29 साल बाद आया है l 
पर सबसे बड़ी समस्या है सोशल डिस्टेंसिंग यानि दूर रहना l पर यह कैसे संभव है…! 
चलिए बताते है कैसे दूर रहकर मनाएं रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Celebration)
इस बार कोरोना वायरस की वजह से कई भाई- बहन का रक्षाबंधन के त्योहार पर मिल नहीं पाएंगे l 
भाई-बहन अलग-अलग भी रहते हुए ये त्योहार मना सकते हैं l 
बहनें वीडियो कॉल करके भाई को देखते हुए भगवान कृष्ण की तस्वीर सामने रखकर,
उन्हें भाई मानकर उनके सामने राखी रख दें तो रक्षाबंधन का फल मिल जाएगा l 
भाई ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ही बहनों को आशीर्वाद दे दें l

rakhi-or-raksha-bandhan-2020 date-shubh-muhurt-purnima savan-somvar-ka-mahtv

बहनें भगवान कृष्ण जी के सामने भोजन का भोग लगाकर भाई को दिखा दें l  इस योग में सभी 12 राशियों का भला होने वाला है l 
इस दिन आप जो भी मनोकामना लेकर कृष्ण जी के सामने राखी का त्योहार मनाएंगे वो सभी पूरी होंगी l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button