Petrol-Diesel के दामों आज भी …. जानियें क्या है आज कीमतें

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी नाराज, जानियें रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतें

 पाचंवे दिन फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

today india petrol diesel price news updates in hindi india oil price 

नई दिल्ली (समयधारा) : Petrol-Diesel के दाम रोज सुबह 6 बजे अपडेट होते है l 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का रूख देखने को मिला।

इसके बावजूद डोमेस्टिक मार्केट में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी जारी है। 

पिछले रविवार से आज रविवार तक पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है  पर  यह दाम भी अपने हाई लेवल पर है l 

 डीजल के दाम भी पिछले 8 दिन से स्थिर हैं। यानी मार्च महीने में डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

पिछले महीने पेट्रोल के दाम में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी गयी थीl वही डीजल के दाम ने भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे थे।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

7 मार्च  पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

दिल्ली : पेट्रोल की कीमत  91.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 81.47 रुपये प्रति लीटर हैं।  

today india-petrol-diesel-price news-updates-in-hindi

मुंबई :  पेट्रोल के भाव 97.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 88.60 रुपये प्रति लीटर हैं। 

कोलकाता : पेट्रोल के दाम 91.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 84.35 रुपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई :  पेट्रोल के दाम 93.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.45 रुपये प्रति लीटर हैं।     

बेंगलुरु : पेट्रोल के दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.37 रुपये प्रति लीटर हैं। 

देश के सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम All Time High Price पर चल रहे हैं। फरवरी महीने में पेट्रोल-डीजल के दाम में 16 दिन बढ़ोतरी हुई थी। मार्च महीने में अभी तेल के दाम स्थिर हैं। फरवरी में दिल्ली में पेट्रोल 4.74 रुपये और डीजल 4.52 रुपये महंगा हो गया है।

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)।

इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर

और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

today india-petrol-diesel-price news-updates-in-hindi

Radha Kashyap: