breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

घर बैठें सिर्फ 3 मिनट में मिल जाएगा हजारों का लोन..! वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के.!! जानियें कैसे

स्टेट बैंक (SBI) में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट है (Saving account or current account),वे SBI से 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन (e-MUDRA Loan)

without-any-document sbi-is-providing-loan-of-rs-50000 in-just-3-minutes know-how-to-apply

नई दिल्ली (समयधारा) : कहते है की जरूरतें जब मुहं फाड़ती है तो इंसान बेबस हो जाता है l

कोरोना ने देश के ही नहीं लगभग हर आम आदमी पर अपना गहरा असर छोड़ा है l लोग की सेविंग खत्म हो गयी है l 

देश ही नहीं विदेशों में भी कई लोगों की नौकरियां छुट गयी है l ऐसे में लोन यानी उधार लेने के अलावा कोई अच्छा विकल्प नजर नहीं आता l 

जिन लोगों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके लिए खुशखबरी है l

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है l 

अगर आप कोई छोटा-मोटा रोजगार करना चाहते हैं और आपको तुरंत पैसों की जरूरत है,

तो मुद्रा लोन (MUDRA Loan) आपके लिए बड़ी कारगर साबित हो सकती है।

जिन लोगों के पास स्टेट बैंक (SBI) में सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट है (Saving account or current account),

वे SBI से 50 हजार रुपए तक का ई-मुद्रा लोन (e-MUDRA Loan) ले सकते हैं।

घर बैठें सिर्फ 3 मिनट में मिल जाएगा हजारों का लोन..! वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के.!! जानियें कैसे
घर बैठें सिर्फ 3 मिनट में मिल जाएगा हजारों का लोन..! वो भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के.!! जानियें कैसे

e-MUDRA लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

without-any-document sbi-is-providing-loan-of-rs-50000 in-just-3-minutes know-how-to-apply

SBI अपने ग्राहकों को बिना किसी डॉक्यूमेंट के सिर्फ 3 मिनट में 50,000 रुपये तक का e-MUDRA Loan दे रही है।

आपको बता दें कि e-MUDRA Loan सिर्फ लघु उद्यमियों (Micro Business) को दिया जाता है।

इसके लिए आपके पास कम से कम SBI बैंक में 6 महीने पुराना चालू या बचत खाता होना जरूरी है।

e-MUDRA Loan की मैक्सिमम अवधि 5 वर्ष होती है। लेकिन अगर आप 50,000 रुपये से ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं,

तो इसके लिए आप को बैंक की शाखा में जाना होगा और जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी।

इसके लिए आपको डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे और बिजनेस की डिटेल भी देना होगा।

without-any-document sbi-is-providing-loan-of-rs-50000 in-just-3-minutes know-how-to-apply

e-MUDRA Loan के तहत छोटे व्यापारी एक लाख रुपये तक का लोन वे सकते हैं। लेकिन इसके लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

50 हजार से रुपये से अधिक के ई-मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना सेविंग अकाउंट या करेंट अकाउंट नंबर और ब्रांच की डीटेल तैयार रखें।

इसके अलावा आप जो भी व्यवसाय या कारोबार चलाते हैं, उसका प्रमाण-पत्र भी जरूरी है।

आपके बैंक अकाउंट के साथ आधार नंबर लिंक्ड होना चाहिए।

इसके अलावा जीएसटीएन नंबर (GSTN) और दुकान या व्यवसाय के प्रमाण के साथ बिजनेस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट भी बैंक को दिखाने होंगे।

इसके अलावा अगर आप आरक्षित श्रेणी से आते हैं तो जाति प्रमाण पत्र तैयार रखें।

without-any-document sbi-is-providing-loan-of-rs-50000 in-just-3-minutes know-how-to-apply

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button