नवरात्रि 5वां दिन : माँ स्कंदमाता हमें समस्त मोह-माया से छुटकारा दिलाती है.

नवरात्रि स्पेशल डे 5 : मोक्ष की प्राप्ति का सुगम-सरल मार्ग है "माँ स्कंदमाता" की पूजा

navratri-2022, नवरात्र 5वां दिन - माँ स्कंदमाता खोल देती है मोक्ष का द्वार...

navratri 5th day maa skandamata puja vidhi archana

नई दिल्ली,( समयधारा) : नवरात्र का आज 5वां दिन है l देवी माँ के भक्त उनकी पूजा उसी लगन और श्रद्धा के साथ करते है l 

नवरात्र में माँ दुर्गा के सभी स्वरूप हमें सांसारिक जीवन में कुछ न कुछ देकर जाते है l

हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग है जो इस संसार की मोह माया से तंग आ चूके है l

उन्ही लोगो के लिए माँ जगदंबे का यह 5वां स्वरूप माँ स्कंदमाता देवी को पूजने से,

हमें समस्त मोह माया से छुटकारा मिल जाता है, व मोक्ष की प्राप्ति होती है l

दक्षिण भारत में माँ के इस स्वरूप को ज्यादा पूजा जाता है l भगवान कार्तिकेय की माँ के रूप में माँ स्कंदमाता को पूजा जाता है l 

आज हम आपको माँ के पांचवें स्वरूप माँ स्कंदमाता के बारें में बतलायेंगे l  

नवरात्र का पांचवा दिन स्कंदमाता की ऐसे करें पूजा l navratri 5th day maa skandamata puja vidhi archana

कहते है मोक्ष को पाने का सबसे सरल उपाय है नवरात्र में माँ स्कंदमाता का ध्यान करना l

दुनिया की सारी मोह माया से दूर, हमें मोक्ष की तरफ ले जाती है माँ स्कंदमाता l

माँ अम्बे के पांचवे स्वरुप को स्कंदमाता के स्वरूप में पूजा जाता है l

भगवती दुर्गा के  इस पाचवें स्वरूप को पूजने से सारे कष्ट मिट जाते है और सारे पाप धुल जाते है l

navratri 5th day maa skandamata puja vidhi archana

देवी स्कंदमाता के इस पाचवे स्वरुप में माँ हमें आशीर्वाद के रूप में मोक्ष देती है l

माँ की आराधना करने के लिए इस  मंत्र का पाठ करना चाहियें l

ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

इस देवी को साउथ इंडिया में भी काफी पूजा जाता है l इसे कार्तिकेय भगवान की माता कहा जाता है l 

navratri special 5th day maa skandamata puja vidhi archana

Navratri Status : माँ के इन संदेशो को भेज कर,बनें माता के सबसे बड़े भक्त 
Navratri 2020 : जानियें कब से शुरू होगी नवरात्रि पूजा विधि घट स्थापना 
Navratri WhatsApp Status:नौ दुर्गाओं का हाथ,नवरात्रि मनाएं साथ,भेजें ऐसे ही शुभकामना संदेश 
Navratri 2020 हिंदू नववर्ष व पहले नवरात्रि का एक साथ जश्न मनाते हैं लोग

Radha Kashyap: