देश

कोरोना से दहला देश, एक दिन में 2.50 लाख के करीब मामलें, दिल्ली में 27000 के पार

Omicron के मामलें बढ़कर 5,488 हुए वही एक दिन में कोरोना से 380 लोगों की मौत

Share

omicron-corona-india news-updates-in-hindi new-covid19-case near-2-lakh-50-thousand

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के मामलों ने हदें पार कर दी है l एक दिन में कुछ नए मामलें सामने आये है l

देश में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैंl पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं और 84,825 मरीज ठीक हुए हैं।

देश में एक्टिव मामलों की संख्या 11,117,531 है। इसके साथ ही दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11 फीसदी है l 

देश में कल यानी 12 जनवरी को 1,94,720 नए मामले सामने आए थे। इसके मुकाबले आज 52,697 मामले अधिक आए हैं।

बढ़ते कोरोना ने रोका दिल्ली का दिल,प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद,जारी हुए नए प्रतिबंध,जानें सबकुछ

दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से दहशत का माहौल है। ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है।

इधर देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है l 

omicron-corona-india news-updates-in-hindi new-covid19-case near-2-lakh-50-thousand

वही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यह अब तक के एक दिन में दूसरें सबसे ज्यादा मामलें हैl 

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,561 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो गई है और 14,957 मरीज ठीक हो गए हैं।

राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 87,445 है। पॉजिटिविटी रेट 26,22 फीसदी है।

omicron-corona-india news-updates-in-hindi new-covid19-case near-2-lakh-50-thousand

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 16,420 नए मामले सामने आए हैं।

एक दिन में 07 मरीजों की मौत हो गई है और 14,649 मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं l

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 46,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 32 लोगों की मौत हो गई है।

omicron-corona-india news-updates-in-hindi new-covid19-case near-2-lakh-50-thousand

राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 2,40,122 हो गई है। सूबे में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 1,367 हो गई है।

मुंबई पुलिस में 126 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैl महाराष्ट्र में अब तक 265 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो गई हैl

एक दिन में ओमीक्रोन के 86 नए मामले सामने आए हैं l

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,742 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 23 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

omicron-corona-india news-updates-in-hindi new-covid19-case near-2-lakh-50-thousand

एक दिन में 2,552 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 54,430 है। वहीं अब तक कुल 50,254 मरीजों की मौत हो चुकी है l

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।