देश

Omicron Breaking : दिल्ली में मिला 5वां देश का ओमिक्रोन मरीज,17 संदिग्ध मरीज अस्पताल में

ओमिक्रोन का Red Alert..! भारत में बढ़ रही है संदिग्ध मरीजों की संख्या, अभी तक चार मरीजों में Omicron की पृष्ठी

Share

Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का ख़तरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा हैl 

अभी तक देश भर में चार लोगों को ओमिक्रोन होने की खबर हैl

देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का 5वां मामला मिलाl वह इस समय एलएनजेपी में है भर्ती l 

पर दिल्ली में एक नहीं दो नहीं बल्कि 17 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है l 

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन भर्ती लोगों में से 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

भारत में बढ़ रहा है ओमीक्रॉन का खतरा,मुंबई से मिला चौथा संक्रमित केस

जबकि 6 लोगों में गले में खराश,, बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं। शुक्रवार को संदिग्ध मरीजों की संख्या 12 थी।

इसके बाद 3 नए मरीज ब्रिटेन से आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi

पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने LNJP को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व किया था।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है।

दिल्ली में हाई रिस्क देशों से लौटे 15 यात्रियों को LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट 4-5 दिन में आने की उम्मीद है।

अस्पताल के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, इन्हें ओमीक्रोन से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया है।

 इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है उसे अभी तक ओमीक्रोन से किसी की मौत की खबर नहीं मिली है।

लेकिन नए वेरिएंट को लेकर WHO ने चेतावनी दी है कि यूरोप के आधे अधिक मामले कोविड के मामले ओमीक्रोन के हो सकते हैं।

दुनिया के कई देशों में पांव पसार चुके ओमीक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है।

बत दें कि केंद्र सरकार ने UK, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस,

न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजरायल को ‘हाई रिस्क’ देशों की लिस्ट में रखा है और

इन देशों से आने वाले यात्रियों को RTPCR टेस्ट कराना जरूरी है।

Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi

रिजल्ट आने के बाद ही इन यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने की इजाजत है इसके अलावा बाकी देशों से आने वाले यात्रियों की भी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है।

इससे पहले,

देश में ओमिक्रोन के रूप में तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है।

भले ही लोगों को लग रहा हो कि कोरोना का खतरा टल गया है लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देशभर में अब चार केस हो गए है।

दूसरी लहर में लापरवाही बरतने की कीमत पूरे देश ने बहुत भारी मात्रा में चुकाई है।

ऐसे में ओमिक्रोन के बढ़ते केसेज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

Omicron Variant की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो मामलें, महाराष्ट्र सरकार अलर्ट

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron variant)  का चौथा केस मुंबई से सामने आया है।

संक्रमित शख्स अभी हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से लौटा है और यह दुबई से होते हुए दिल्ली और फिर मुंबई लौटा है। 

Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटा है।

यह दुबई से दिल्ली गया और फिर दिल्ली से मुंबई पहुंचा है। यह संक्रमित शख्स 33 साल का है जोकि महाराष्ट्र से ताल्लुक रखता है।

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

इस व्यक्ति के कोरोना टेस्ट हुए थे जिनमें बीते महीने ही यह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब इसमें कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को देखा गया है।

इस शख्स को जोड़कर देखें तो भारत में अभी तक आधिकारिक रूप से ओमिक्रोन के चार केसों की पुष्टि हो चुकी है।

अभी फिलहाल इस व्यक्ति मुंबई के कल्याण डोंबिवली कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।

सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, मरीज ने डोंबिवली म्यूनिसिपल का रहने वाला है और उसने अभी तक कोरोना की कोई वैक्सीन (COVID 19 Vaccine) नहीं ली है l

इसमें कहा गया है कि 24 नवंबर को मुंबई हवाई अड्डे पर आने पर हल्के बुखार से पीड़ित पाया गया था l 

लेकिन उसमें और कोई लक्षण नहीं थे l  हालांकि बाद में जांच कराए जाने पर कोरोना पॉजिटिव (Covid positive) पाया गया l 

Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi

इससे पहले जामनगर में 72 साल के बुजुर्ग को ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था, जो भारत में तीसरा केस था l 

उसको कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए भेजा गया था l 

इसके बाद आज उसमें  वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जाने पर रविवार को मुहर लगी. ओमिक्रॉन से संक्रमित ये शख्स जहां ठहरा था,

वहां एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है l  उनके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उनकी टेस्टिंग की जा रही है l 

जबकि पिछले हफ्ते भारत में ओमिक्रॉन के दो और केस सामने आए थे. इसमें एक 46 साल का डॉक्टर शामिल है, जिसे कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थीं l 

उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी और उसमें बुखार, शरीर में दर्द जैसे कोई लक्षण थे l 

Omicron-in-India-4th-case-detect-in-Mumbai

दूसरा व्यक्ति दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जो कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के साथ भारत आया था,

लेकिन यहां उसके कोविड पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई, और बाद में ओमिक्रॉन वेरिएंट निकला l 

(इनपुट एजेंसी से भी)

,

समयधारा डेस्क