Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron का ख़तरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा हैl
अभी तक देश भर में चार लोगों को ओमिक्रोन होने की खबर हैl
देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन का 5वां मामला मिलाl वह इस समय एलएनजेपी में है भर्ती l
पर दिल्ली में एक नहीं दो नहीं बल्कि 17 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है l
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन भर्ती लोगों में से 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जबकि 6 लोगों में गले में खराश,, बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं। शुक्रवार को संदिग्ध मरीजों की संख्या 12 थी।
इसके बाद 3 नए मरीज ब्रिटेन से आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi
पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने LNJP को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व किया था।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ओमीक्रोन का खतरा बढ़ गया है।
दिल्ली में हाई रिस्क देशों से लौटे 15 यात्रियों को LNJP हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट 4-5 दिन में आने की उम्मीद है।
अस्पताल के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, इन्हें ओमीक्रोन से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है उसे अभी तक ओमीक्रोन से किसी की मौत की खबर नहीं मिली है।
लेकिन नए वेरिएंट को लेकर WHO ने चेतावनी दी है कि यूरोप के आधे अधिक मामले कोविड के मामले ओमीक्रोन के हो सकते हैं।
दुनिया के कई देशों में पांव पसार चुके ओमीक्रोन ने भारत में दस्तक दे दी है।
बत दें कि केंद्र सरकार ने UK, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस,
न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजरायल को ‘हाई रिस्क’ देशों की लिस्ट में रखा है और
इन देशों से आने वाले यात्रियों को RTPCR टेस्ट कराना जरूरी है।
Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi
रिजल्ट आने के बाद ही इन यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने की इजाजत है इसके अलावा बाकी देशों से आने वाले यात्रियों की भी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है।
Omicron-india-live 15-suspected-foreign-patients-hospitalized-in-delhi