26-11 Mumbai terror attack 12th anniversary celebs gives tribute
नई दिल्ली: आज से बाहर साल पहले देश की आत्मा को झकजोर कर देने वाला आंतकवादी हमला 26 नवंबर को मुंबई में हुआ था।
वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले(Mumbai Terror Attack) की आज देश 12वीं बरसी मना रहा है और हमारे शहीदों को नमन कर रहा है।
मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर नेता,अभिनेता,बॉलिवुड स्टार्स सभी ने ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर पीएम मोदी, गृह मंत्री, उपराष्ट्रपति और राहुल गांधी सहित कई लोगों ने आतंकवादी हमलों में शहीद हुए सुरक्षा बलों के वीर सदस्यों के शौर्य को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
26-11 Mumbai terror attack 12th anniversary celebs gives tribute
कैसे हुआ था 26/11 मुंबई आतंकी हमला
गौरतलब है कि वर्ष 2008 को 26/11 (Mumbai Terror Attack) के दिन पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई में प्रवेश कर गए थे और विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
इस भयानक हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे। हमले में सुरक्षाबलों द्वारा नौ आतंकवादी मारे गए थे।
आतंकियों ने ताज होटल को अपना निशाना बनाया था और सैकड़ों देसी-विदेशी नागरिकों की जान मुसीबत में फंस गई थी।
वहीं, अजमल कसाब नाम का एकमात्र आतंकी जीवित पकड़ा गया था जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी।
इस हमले में आतंकरोधी दल के प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर और सहायक उप निरीक्षक तुकाराम ओम्ब्ले शहीद हो गए थे।
जानें 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 12वीं बरसीं पर किसने क्या कहा:
26-11 Mumbai terror attack 12th anniversary celebs gives tribute
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज की तारीख, देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है।
2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धाबा बोल दिया था। इस हमले में अनेक भारतीयों की मृत्यु हुई थी। कई और देशों के लोग मारे गए थे। मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2020 में कहा ‘हम देशवासियो को विश्वास दिलाते हैं कि भारत ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को इतना मजबूत कर लिया है कि एक और 26/11 भारत में होना नामुमकिन हो गया है।
अभी आपने देखा होगा कि चार आतंकवादियों को उसी तरह के हमले के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्हें मार गिराकर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया गया।
मुंबई हमले की 12वीं बरसी(Mumbai Terror Attack)पर बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने भी ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, “26/11 के शहीदों को नमन…जिस देश के लिए ये लोग लड़े, उस देश के लिए लड़ते रहेंगे। किसी के भी हाथों बिकने या टूटने नहीं देंगे. लड़ेंगे साथी, जीतेंगे साथी।”
जीशान अय्यूब के अलावा रवीना टंडन जैसे कई कलाकारों ने भी मुंबई पर हुए आतंकी हमले को लेकर ट्वीट किया और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
26-11 Mumbai terror attack 12th anniversary celebs gives tribute