Delhi Assembly Election: छात्रों को फ्री बस, मेट्रो में भी मिलेगी 50 फीसदी छूट, जानें AAP की नईं रेवड़ियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल ने जारी किया घोषणा पत्र, कई ढेर सारी Free स्कीम्स की गारंटी

DelhiAssemblyElection: छात्रों को फ्री बस, मेट्रो में भी मिलेगी 50 फीसदी छूट, AAP- रेवड़ियां

AAP-Manifesto Revadiyon ka Bhandar Here-Details  

नई दिल्ली (समयधारा): दिल्ली विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की होड़ मची है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पहले की रेवड़ियां तो जारी रहेंगी ही, अन्य कई तरह की फ्री स्कीम्स की गारंटी दी जा रही है।

उन्होंने छात्र, युवा, महिला, बुजुर्ग से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों तक, सबके लिए कुछ ना कोई ना कोई मुफ्त या सहायता योजना की घोषणा की।

Delhi चुनाव-केजरीवाल का मोदी सरकार पर वार दिल्ली में क्यों रखा जाटों को आरक्षण से बाहर 

आइए जान लेते है केजरीवाल ने क्या-क्या ऐलान किया…

महिला सम्मान योजना

हर महिला को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाएंगे। सरकार बनने के बाद जल्दी से जल्दी और सबसे पहले लागू करेंगे।

Delhi Assembly Polls 2025-केजरीवाल की एक और गुगली,इस बार पुजारियों-गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 महीने का वादा,रजिस्ट्रेशन शुरू 

AAP-Manifesto Revadiyon ka Bhandar Here-Details   

डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप स्कीम

दलित समाज का कोई भी बच्चा विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेगा तो उसके रहने-खाने, आने-जाने सबका खर्चा दिल्ली सरकार देगी।

स्टूडेंट्स को यात्रा में राहत

जैसे महिलाओं को फ्री बस यात्रा दी जाती है, उसी तरह स्कूल-कॉलेज के सभी छात्रों को फ्री बस यात्रा दी जाएगी और दिल्ली मेट्रो में 50% की छूट दी जाएगी।

AAP-Manifesto Revadiyon ka Bhandar Here-Details

पुजारी-ग्रंथी योजना

हर पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे।

किराएदारों को राहत
किराएदारों को फ्री बिजली, पानी योजना की सुविधा सुनिश्चित करेंगे

सीवर की सफाई

सरकार बनने के 15 दिन के अंदर सीवर ब्लॉकेज या सीवर ओवरफ्लो की समस्या खत्म कर देंगे। जहां-जहां सीवर पाइप पुराने हो गए हैं, उन्हें बदल देंगे।

राशन कार्ड

दिल्ली में गरीबों को नए राशन कार्ड बनाने की योजना फिर शुरू करेंगे।

AAP-Manifesto Revadiyon ka Bhandar Here-Details

 

ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा वालों को मदद

  • बेटी की शादी के लिए दिल्ली सरकार 1 लाख रुपये देगी
  • बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी
  • 10 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जाएगा
  • 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा
  • कानून व्यवस्था
  • जितने आरडब्ल्यूए हैं, उन्हें प्राइवेट सिक्यॉरिटी गार्ड्स रखने के लिए पैसे दिल्ली सरकार देगी

पुरानी छह के छह रेवड़ियां जारी रहेंगी

  1. मुफ्त बिजली
  2. मुफ्त पानी
  3. मुफ्त शिक्षा
  4. बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा
  5. महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा
  6. अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा और मुफ्त इलाज जारी रहेगा

    केजरीवाल ने कहा- हर महीने 25 हजार की बचत

    केजरीवाल ने कहा कि मुफ्त बिजली से 5 हजार, मुफ्त पानी से 2 हजार, मुफ्त शिक्षा से एक बच्चे पर 5 हजार रुपये, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से 2 से 2.5 हजार रुपये की बचत होती है।

    AAP-Manifesto Revadiyon ka Bhandar Here-Details   

    उन्होंने दावा किया अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा और मुफ्त इलाज जारी रहेगा जिससे 4-5 हजार रुपये की बचत होती रहेगी।

    उन्होंने कहा कि इस तरह कुल 25 हजार रुपये हर महीने आप सरकार की वजह से दिल्ली के लोगों की बचत हो रही है।

    केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आपने कमल का बटन दब दिया तो हर परिवार के ऊपर 25 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आ जाएगा। कई परिवारों को दिल्ली छोड़कर जानी पड़ेगी।

Radha Kashyap: