breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

VIDEO: Asaduddin Owaisi की गाड़ी पर 3-4 फायरिंग,2 गिरफ्तार,CCTV में दिखा हमलावर

SP हापुड़ दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन और शुभम है।पूछताछ में बताया गया है कि दोनों आरोपी गौतमबुद्धनगर के रहने वाले है।आरोपी सचिन ने कहा है कि वह ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे।

Asaduddin-Owaisi-car-3-4-firing-in-western-uttar-pradesh-two-arrest

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly elections 2022) की सरगर्मी तेजी से बढ़ रही है।

अब वोटों के रण में अब गोली,बंदूक और गन का भी आगमन हो गया है।

एआईएमआईएम( AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)की गाड़ी पर गुरुवार शाम को उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)के डासना में तीन से चार राउंड फायरिंग(Asaduddin-Owaisi-car-3-4-firing)की गई।

असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi)की गाड़ी पर गोलियां चलने की खबर से सनसनी फैल गई। गोली ओवैसी की गाड़ी के गेट पर लगी।

बताया जा रहा है कि यह हमला उस वक्त हुआ जब ओवैसी अपने काफिले के साथ मेरठ से एक जनसंपर्क अभियान करके दिल्ली लौट रहे थे।

उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।ओवैसी पर हमले का वीडियो CCTV में कैद हो गया है,जिसे खुद असुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Asaduddin-Owaisi-car-3-4-firing-in-western-uttar-pradesh-two-arrest

 

 

कैसे हुआ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमला?

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,जब ओवैसी की कार राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के हापुड़-गाजियाबाद खंड पर छिजारसी टोल प्लाजा को क्रॉस करने के लिए खड़ी हुई,तब हमलावरों ने 3-4 राउंड फायरिंग की।

पुलिस के अनुसार, हमला करने वाले 2 लोग थे, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया(Asaduddin-Owaisi-car-3-4-firing-in-western-uttar-pradesh-two-arrest)है।

इसके साथ ही हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद हो चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में एक की पहचान सचिन के तौर पर हुई है।

पिछले कुछ महीनों में ये ओवैसी पर दूसरा हमला था, पिछले साल सितंबर में दिल्ली में ओवैसी के घर पर हमला हुआ था।

UP Congress mission: प्रियंका गांधी का विधानसभा चुनावों पर बड़ा दांव-40 फीसदी टिकट महिलाओं को,नारा-मैं लड़की हूं,लड़ सकती हूं

गुरुवार को शाम के छह बजे ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा कि, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी।

4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।”

असदुद्दीन ओवैसी ने एक निजी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि ”आज हमारा मेरठ और किट्टौर में कार्यक्रम था। जब हम वहां से निकले और टोल गेट पर पहुंचे और गाड़ी धीमी हुई।

इस दौरान धमाके की जोरदार आवाज आई। जब दूसरी आवाज आई तो हमारे ड्राइवर ने कहा कि हमला हो रहा है।

90 डिग्री पर व्हाइट शर्ट में एक आदमी था और लेफ्ट में लाल रंग का हुडी पहना हुआ शख्स था, वो गोली चला रहा था।”

उन्होंने कहा, ”हमारे काफिले में चार गाड़ियां थी। मैंने अपने ड्राइवर से कहा कि तेजी से गाड़ी निकालो।

PM Modi का चुनावी दांव-राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का अलीगढ़ में शिलान्यास,डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात

Asaduddin-Owaisi-car-3-4-firing-in-western-uttar-pradesh-two-arrest

पीछे जो हमारे काफिले में गाड़ी थी उसके ड्राइवर ने लाल हुडी वाले शख्स के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। वो गिर गया।

इसके बाद दूसरे शख्स ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई। हम तब तक आगे निकल चुके थे। हमने गाड़ी पर लगी गोली की तस्वीर ली। बाद में हम दिल्ली आए।

इसके बाद हमने एडिशनल एसपी से बात की। उन्होंने कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। हमें बताया गया है कि हमलावर में एक सहारनपुर का रहने वाला है और एक नोएडा का है।”

SP हापुड़ दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सचिन और शुभम है।पूछताछ में बताया गया है कि दोनों आरोपी गौतमबुद्धनगर के रहने वाले है।आरोपी सचिन ने कहा है कि वह ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे।

ओवैसी ने कहा है कि उनपर हमला पूर्व नियोजित साजिश के तहत हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए।”

UP: मुजफ्फरनगर किसान महापंचायत में ‘वोट की चोट’ से BJP के खिलाफ लामबंदी,27 सितंबर को भारत बंद

Asaduddin-Owaisi-car-3-4-firing-in-western-uttar-pradesh-two-arrest

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button